रांची, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बरियातू रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट और रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें नर्सरी से कक्षा 12 तक के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। यह जानकारी अमन ने दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में देशभक्ति राखी मेकिंग, कार्ड मेकिंग और मेहंदी मेकिंग शामिल थीं। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। और कई कृतियों में देशभक्ति के साथ ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी दिखाई। सभी ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
राखी मेकिंग प्रतियोगिता के ग्रुप ए (नर्सरी से प्रेप) में प्रथम स्थान अक्षत कच्छप, द्वितीय अनीशा भारती, तृतीय जिज्ञासा और सांत्वना पुरस्कार अंशिका को मिला।
ग्रुप बी (कक्षा 1 से 3 – कार्ड मेकिंग) में प्रथम अरुणा कुमारी, द्वितीय मुस्कान भारती, तृतीय चांदनी कुमारी और सांत्वना पुरस्कार हरीश टोप्पो को प्रदान किया गया।
ग्रुप सी (कक्षा 4 से 7 राखी मेकिंग) में रौनक शर्मा प्रथम, शगुन प्रसाद द्वितीय, अनोखी कुमारी तृतीय और सांत्वना पुरस्कार प्रेरणा को मिला।
ग्रुप डी (कक्षा 8 से 12 मेहंदी मेकिंग) में अंजलि, संस्कृति को प्रथम, गरिमा और साक्षी द्वितीय, प्रीति और रिया को तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार अंजलि एवं समीक्षा को दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेंट्रल एकेडमी की प्राचार्या सूतापा भट्टाचार्य, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, मानव अधिकार मिशन की उपाध्यक्ष सोहिनी राय, समाजसेविका अन्नू पोद्दार, पिया बर्मन और संजीत गाड़ी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
तिरुमला मंदिर परिसर में राजनीतिक बयान देने पर वाईएसआर कांग्रेस नेता पी रवींद्रनाथ रेड्डी के खिलाफ केस दर्ज
मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया डिनर का आयोजन, विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरा
अमेरिकी टैरिफ को लेकर सरकार की रणनीति, कृषि-डेयरी सेक्टर में समझौता नहीं
कांग्रेस पार्टी का लोकतंत्र पर भरोसा नहीं, जनता को कर रहे गुमराह: जगमोहन आनंद
सेवा और आध्यात्मिकता की मिसाल कलाबेन पटेल का निधन