Next Story
Newszop

कूनो के जंगल में मादा चीता ज्वाला ने शावकों के साथ किया बकरियों का शिकार

Send Push

श्योपुर, 4 अप्रैल . कूनो राष्ट्रीय उद्यान के खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता ज्वाला ने एक बार फिर अपने शावकों के साथ बकरियों का शिकार किया है. शुक्रवार शाम को उसने अपने चार शावकों के साथ अगरा क्षेत्र के उमरीकलां गांव में दहशत फैलाई. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उमरीकला गांव के पीड़ित किसान चौहान धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे मादा चीता ज्वाला अपने शावकों के साथ उनके सरसों के खेत में पहुंची और वहां चर रही 6 बकरियों पर हमला कर दिया. चीतों ने कुछ ही मिनटों में सभी बकरियों को मार डाला. ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मादा चीता ज्वाला अपने शावकों के साथ शिकार कर रही है. हालांकि ग्रामीण लाठियां लेकर खड़े हैं, लेकिन उन्होंने चीतों को नुकसान नहीं पहुंचाया. चीते बेखौफ होकर अपना शिकार कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही कूनो नेशनल पार्क की ट्रैकिंग टीम मौके पर पहुंची. टीम ने खेतों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी ली. वन विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों को चीतों के क्षेत्र से दूर रहने को कहा है.

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर थिरुकुराल ने बताया कि मादा चीता ज्वाला कुछ दिनों से अगरा क्षेत्र में सक्रिय है. उसने अपने शावकों के साथ खुले जंगल में डेरा डाल रखा है. शिकार की सूचना तो है, लेकिन कन्फर्म नहीं है. मैं मॉनिटरिंग टीम से सम्पर्क के बाद इस बारे में सही जानकारी दे सकूंगा.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now