Top News
Next Story
Newszop

सूरत के फार्चुन मॉल में आग, 2 महिलाओं की मौत

Send Push

-मेयर समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

सूरत, 06 नवंबर . सूरत के पॉश क्षेत्र सिटीलाइट के फार्चुन मॉल में बुधवार देर शाम आग लगने की घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई. यह महिलाएं फार्चुन मॉल के टॉप फ्लोर पर स्थित अमृतया स्पा एंड जीम में थीं. घटना के वक्त जीम में 4-5 लोगों के मौजूद थे, लेकिन बाकी के सभी सुरक्षित बाहर आ गए. दोनों शवों को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है. फायर ब्रिगेड की 10-12 गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग को काबू में करने के बाद कूलिंग की प्रक्रिया की जा रही है.

फायर विभाग के अनुसार, घटना के समय जीम बंद था, जबकि स्पा चालू था. इसमें 5 लोग मौजूद थे. इनमें 4 महिलाएं और एक वॉचमैन था. स्पा से धुआं निकलने पर दो महिलाएं और वॉचमैन बाहर की ओर भागे. जबकि दो स्टाफ महिलाएं धुएं से बचने के लिए अंदर की ओर भागी और बाथरूम में जाकर दरवाजा बंद कर दी. माना जा रहा है कि घुटन से दोनों महिलाओं की मौत हो गई. महिलाओं के शरीर पर झुलसने का कोई निशान नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही सूरत के महापोर दक्षेश मावाणी मौके पर पहुंच गए. मावाणी ने बताया कि शॉट सर्किट के कारण सैलून (स्पा) में आग लगी थी. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. लेकिन, दुर्भाग्यवश दो महिलाओं की यहां मौत हो गई है. दोनों के शव न्यू सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया है. आग की घटना में यदि किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

डिवीजनल फायर ऑफिसर कृष्णा मोढ ने बताया कि सिटीलाइट एरिया के फार्चुन मॉल के टॉप फ्लोर पर जीम और स्पा है, जिसमें आग लगी थी. 10 से 12 गाड़ियां तुरंत ही मौके पर पहुंच गई थी और फायर फाइटिंग में जुट गई. घटनास्थल से हाल दो महिलाओं के शव रिकवर हुए हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now