पूर्व मेदिनीपुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम-2 ब्लॉक के मंगलचक इलाके में रविवार सुबह एक नहर से एक महिला का शव बरामद किया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह कुछ लोग टहलने निकले थे। उस समय नंदीग्राम-2 ब्लॉक के मंगलचक इलाके की हिजली टाइडल नहर में एक महिला का शव पानी में उतराता हुआ देखा गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नंदीग्राम थाना पुलिस को दी।
स्थानीय निवासियों का अनुमान है कि महिला की उम्र करीब 29–30 वर्ष रही होगी। हालांकि यह महिला स्थानीय है या बाहरी, इस बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। कई लोगों का कहना है कि यह शव कुछ दिन पुराना हो सकता है, क्योंकि इसमें सड़न के लक्षण दिख रहे थे।
फिलहाल पुलिस महिला की पहचान करने पर फोकस कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कोई भी महिला की पहचान नहीं कर पाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
गाजा में इजरायली हमला, 43 फिलिस्तीनियों की मौत
बर्मिंघम टेस्ट : भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया, आकाश दीप ने झटके छह विकेट
Jamie Smith ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, 148 साल में ENG के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों में भ्रष्टाचार की जांच की मांग
ली छ्यांग ने ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की