-2015 से समाजसेवा में काम कर रही है मां शीतला देवी जल सेवा संस्था
गुरुग्राम, 8 अप्रैल . श्री शीतला माता मंदिर में एक महीने तक चलने वाले चैत्र मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में समाजसेवी नरेंद्र कटारिया परिवार सहित समर्पित हैं. श्रद्धालुओं का गर्मी में गला तर करने के लिए उनकी ओर से 24 घंटे दो शिफ्ट में जल सेवा की जाती है.
मां शीतला देवी जल सेवा संस्था के माध्यम से नरेंद्र कटारिया वर्ष 2015 से समाजसेवा करते आ रहे हैं. सादा पानी के साथ-साथ मीठा पानी भी श्रद्धालुओं को पिलाते हैं. उनके साथ उनका परिवार भी यहां जल सेवा में सेवाएं देता है. गर्मियों में उनके द्वारा की जा रही जल सेवा से मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है. उन्होंने पानी पीने के लिए नल आदि की तलाश नहीं करनी पड़ती. मंदिर में प्रवेश करते ही उनकी यह जल सेवा लगाई गई है. नरेंद्र कटारिया कहते हैं कि सेवा का कोई रूप नहीं है. वह किसी भी रूप में कहीं पर भी की जा सकती है. गर्मी में आने वाले भक्तों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म वे मानते हैं. उन्होंने कहा कि पानी का स्तर काफी नीचे जा चुका है. इसलिए हमें पानी की बचत करने पर भी काम करना होगा. बरसात के पानी को जमीन में डालने के लिए ज्यादा से ज्यादा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होने चाहिए. लाखों लीटर बरसाती का पानी नालों में चला जाता है. उसको सहेजने के लिए सरकार को आमजन को जागरुक करना चाहिए.
You may also like
Rajasthan: किराये के वाहन को लेकर नया आदेश लागू, जानिए 12 सख्त नियम वरना होगी पुलिस कार्रवाई
Bajaj Pulsar NS125: A Stylish, Fuel-Efficient Commuter Bike That Packs a Punch
राजस्थान: मेडिकल कॉलेज में चौंकाने वाली लापरवाही, बेटे के ऑपरेशन के इंतजार में बैठे पिता की कर दी सर्जरी
मायावती ने सपा पर लगाया दलित वोटों के लिए तनाव और हिंसा भड़काने का आरोप
रणथंभौर में बाघ हमले के बाद वन विभाग का बड़ा फैसला, त्रिनेत्र गणेश मंदिर 5 दिन तक रहेगा बंद