कन्नौज, 12 अप्रैल . उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. इसी क्रम में सदर विधायक व मंत्री असीम अरुण के प्रयास से शनिवार को डॉ. एम.एल. भट्ट के नेतृत्व में डॉ. असीम मिश्र और टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉ. विनय शंकर ने मेडिकल काॅलेज का भ्रमण करने पहुंचे. उन्हाेंने यहां बने कैंसर अस्पताल को जल्द क्रियाशील किए जाने की ओर कदम बढ़ाते हुए निरीक्षण किया. कन्नाैज में कैंसर अस्पताल के क्रियाशील होने से जिले के साथ साथ आसपास के जनपदों के इस राेग से ग्रसित राेगियाें काे उपचार का लाभ मिल सकेगा.
मंत्री असीम अरुण ने बताया कि प्रस्ताव तैयार होने के बाद टाटा अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर सुनिश्चित किया जायेगा कि कैंसर अस्पताल को जल्द क्रियाशील हाे सके और लाेगाें काे इसका लाभ मिले.
उल्लेखनीय है कि कन्नौज में कैंसर अस्पताल को क्रियाशील बनाने के लिए सदर विधायक व मंत्री असीम अरुण मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर चुके हैं. इस सम्बन्ध में स्वीकृति के बाद टाटा मेमोरियल अस्पताल के प्रबंधन को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
—————
झा
You may also like
परमाणु समझौते पर ईरान और अमेरिका के बीच क्या बात हुई?
बुढ़ापे में भी जवान दिखाई देना चाहता है तो करें इस अनमोल चीज का सेवन
8 पुरुषों से संबंध बनाकर पैदा किए 11 बच्चे, टोटल 30 का है टारगेट, वजह सुनकर लोटपोट हो जाओगे ㆁ
IAS छाया सिंह और आशीष मिश्रा का कैडर बदला, जानें शादी के बाद इन अफसरों के राजस्थान आने की वजह
Success Story: सुकून की तलाश में शुरू किया था काम, अब करोड़ों का हुआ कारोबार, जानें धागे ने कैसे बदली जिंदगी