Next Story
Newszop

यमुनानगर: डॉक्टर दंपति को बेहोश कर घरेलू नौकर चाेरी कर फरार

Send Push

यमुनानगर, 16 जून (Udaipur Kiran) । डॉक्टर दंपति को चाय में नशा देकर बेहोश कर घरेलू नौकर फरार हो गया। अस्पताल के कर्मियों ने उन्हें तुरंत आईसीयू में दाखिल किया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घर में तीन अलमारियां खुली मिली। जिसमें चोरी की आशंका भी जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच में जुट गई।

जगाधरी-व्यासपुर मार्ग स्थित सब्बरवाल अस्पताल के मालिक डॉक्टर नवीन सब्बरवाल व उनकी पत्नी पूनम को सोमवार को चाय में नशा देकर घरेलू नौकर सुनील फरार हो गया। यह मामला आज सुबह उस समय सामने आया जब घर पर काम करने आए माली और अस्पताल के लैब अटेंडेंट ने अस्पताल के पीछे बने घर में घंटी बजाकर डॉक्टर को बुलाना चाहा। लेकिन जब कोई नहीं मिला तो लैब अटेंडेंट व माली दोनों घर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बेड पर डॉक्टर दंपति बेहोश पड़े हैं और उनके एक तरफ चाय के खाली कप रखे हुए थे। उनके कमरे की तीन अलमारियां भी खुली हुई थी और सामान बिखरा हुआ था।

अस्पताल कर्मी तुरंत उन्हें अस्पताल के आईसीयू में ले गए। जहां पर उपचार के दौरान उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर जगाधरी शहर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुड़ गई। पुलिस उप अधीक्षक राजीव मिगलानी ने बताया कि आज सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पर जुड़ गई। डॉक्टर दंपति अभी पूरी तरह से होश में नहीं है। उनके होश में आने के बाद ही उनके बयान के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा और क्या कुछ चोरी हुआ है इसकी भी जानकारी ली जाएगी।

नौकर सुनील मूल रूप से नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है और अभी दो महीने पहले ही कुरुक्षेत्र स्थित एजेंसी के द्वारा यहां पर रखा गया था। वहां पर भी पुलिस की एक टीम जांच के लिए भेज दी गई है। उसके माध्यम से भी सुनील की सारी जानकारी जुटा ली जाएगी और दंपति के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Loving Newspoint? Download the app now