लखनऊ,11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को विधान परिषद में मानसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेकर जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सदन स्थगित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी शिक्षा की सबसे बड़ी दुश्मन है।
सत्र के दौरान विधान परिषद में सपा सदस्यों ने प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के विलय के मुद्दे पर सरकार को घेरा था। केशव प्रसाद ने कहा बुलेट से बैलट पर कब्ज़ा करके राजनीति करने का समाजवादी पार्टी का ‘काला इतिहास’ रहा है। अब वह ईवीएम का विरोध करके चुनाव को उस ‘लठैतवादी युग’ में ले जाने की वकालत कर रही है जिसे याद कर समाज आज भी ख़ौफ़ खाता है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता के लंबे वियोग ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की छटपटाहट बढ़ा दी है और यह 2047 तक ऐसे ही बरकरार रहने वाली है। दोनों नेताओं में जनता का कोई भरोसा नहीं है क्योंकि दोनों राजतंत्र के प्रतीक हैं और जनता जनार्दन का ‘मानमर्दन’ कर लंबे समय तक सत्ता को भोगते रहे हैं। जब जनता ने इनकी राजशाही का चोला उतारकर लोकतंत्र के प्रतीक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में भरोसा जताया तो इन्होंने लोकतंत्र के विरूद्ध ही मोर्चा खोल दिया है।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं.ˈ ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 कीˈ होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया बालिग
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहींˈ था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इनˈ 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है