अमेठी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर Saturday की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मधुपुर उमरवल मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चियों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर पूरे गजाधर जमूरा निवासी चंद्रिका प्रसाद (32) Saturday शाम निहालगढ़ स्टेशन से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से मोहनगंज के पूरे कोहली निवासी देवाशीष मिश्रा अपनी बेटियों संध्या (10) और शालिनी (6) को लेकर ससुराल भाले सुल्तानपुर के गाजनपुर जा रहे थे. जैसे ही वाहन मधुपुर उमरवल मोड़ के पास पहुँचे, दोनों बाइकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसे में चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी को अस्पताल पहुँचाया. ट्रॉमा सेंटर जगदीशपुर में डॉक्टरों ने चंद्रिका प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, देवाशीष मिश्रा की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. दोनों बच्चियों को मेडिकल कॉलेज तिलोई में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. परिजन का रो-रोकर बेहाल हैं.
जगदीशपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि, मृतक का पंचायतनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.”
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

जानलेवा या बेहद भयानक... गौतम गंभीर की कोचिंग पर ये क्या बोल गया दिग्गज? सीरीज हार के बाद फिर सवालों में घेरा

तीन पति, सभी ने छोड़ा, BF भी दे गया प्रेग्नेंट GF` को धोखा, बच्चा होने के 6 महीने बाद हुआ ऐसा खुलासा कि…

वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने वाला मदरसा बना सुर्खियों का केंद्र!, मौलाना गया जेल, 13 साल की छात्रा के साथ क्या हुआ?

फुटबॉल: ईरान से मिली हार के बाद नेपाल के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम

इस गांव में ज्यादातर लोगों की गायब है एक-एक किडनी खाने` की प्लेट से जुड़ी है वजह





