Next Story
Newszop

पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों संग की आत्महत्या, पानी के टैंक में मिले चारों के शव

Send Push

बाड़मेर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के शिव थाना इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की सामूहिक आत्महत्या की दर्दनाक घटना सामने आई है। पति-पत्नी ने अपने दो मासूम बेटों के साथ कथित रूप से आत्महत्या कर ली। चारों के शव घर के पास खेत में बने पानी के टैंक (टांके) में मिले। पुलिस को शुरुआती जांच में यह मामला सामूहिक सुसाइड का लग रहा है।

डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया कि मृतकों की पहचान उण्डू गांव निवासी शिवलाल (35), उनकी पत्नी कविता (32), और उनके दो बेटे रामदेव (9) व बजरंग (8) के रूप में हुई है। चारों के शव घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर बने टांके में मिले। बाड़मेर शहर में रहने वाले शिवलाल के भाई मांगीलाल ने बताया कि मंगलवार दोपहर से ही कई बार उन्होंने फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। संदेह होने पर उन्होंने एक मजदूर को घर पर भेजा। जब मजदूर वहां पहुंचा तो घर पर सन्नाटा था और ताला लगा हुआ मिला। बाद में जब वह दोबारा लौटा तो टैंक में महिला का शव दिखा, जिससे वह घबरा गया और पड़ोसियों को सूचना दी।

रात में पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर डीएसपी मानाराम गर्ग सहित पुलिस टीम पहुंची और शवों की शिनाख्त की। पुलिस ने बताया कि सभी शव एक ही टैंक में पाए गए हैं। टैंक खेत में बना हुआ है, जो घर से 20 मीटर की दूरी पर है। खेत और मकान पास ही बने हुए हैं। टैंक में पहले महिला का शव नजर आया, बाद में तीन अन्य शव भी दिखाई दिए।

पुलिस को अब तक की जांच में यह मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। कविता का पीहर सेवनियाला बायतु क्षेत्र में है। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दे दी है। उनके पहुंचने के बाद शवों को टैंक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। गांव में घटना के बाद शोक की लहर फैल गई है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों को इस हृदयविदारक घटना पर यकीन नहीं हो रहा। ग्रामीणों के अनुसार, परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से कोई खास रंजिश या तनाव की बात सामने नहीं आई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Loving Newspoint? Download the app now