– नवीन प्रदाय केंद्रों से घटा परिवहन व्यय, 197.16 लाख रुपये की होगी वार्षिक बचत
भोपाल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन सामग्री की आपूर्ति व्यवस्था को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने Saturday को जानकारी दी कि Chief Minister युवा अन्नदूत योजना के अंतर्गत 15 जिलों में विकासखण्ड स्तर पर नवीन प्रदाय केंद्र खोले गए हैं, जिससे राशन सामग्री के उचित मूल्य दुकानों तक परिवहन की दूरी में उल्लेखनीय कमी आई है.
मंत्री राजपूत ने बताया कि इन प्रदाय केंद्रों के खुलने से राशन सामग्री के प्रदाय केंद्र और उचित मूल्य दुकानों के बीच की औसत दूरी घट गई है, जिससे परिवहन व्यय में भारी बचत संभव हुई है. विभागीय विश्लेषण के अनुसार, 12 जिलों में परिवहन दूरी में कमी आने से औसत परिवहन एवं हैंडलिंग दरों में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके फलस्वरूप राज्य को वार्षिक 197.16 लाख रुपये की बचत होगी.
खाद्य मंत्री राजपूत ने कहा कि Chief Minister युवा अन्नदूत योजना के अंतर्गत अनुबंधित परिवहनकर्ताओं को परिवहन व्यय का निर्धारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न की दूरी और डीजल खपत के आधार पर किया जाता है. साथ ही अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत आवंटित खाद्यान्न, शक्कर और नमक के लिए परिवहन व्यय शासन द्वारा जारी लागत पत्रक के अनुसार देय है.
मंत्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र हितग्राही तक राशन सामग्री समय पर, गुणवत्ता के साथ और न्यूनतम लागत में पहुँचे. विकासखण्ड स्तर पर प्रदाय केंद्रों के खुलने से अब राशन वितरण की प्रक्रिया और अधिक तेज, पारदर्शी एवं जनसुलभ हो गई है. उन्होंने कहा कि इस पहल से जहां विभाग को आर्थिक बचत हुई है, वहीं ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों तक खाद्यान्न वितरण की लॉजिस्टिक दक्षता में भी उल्लेखनीय सुधार आया है. यह कदम Chief Minister डॉ. मोहन यादव के ‘सशक्त ग्रामीण वितरण तंत्र’ के विज़न को साकार करने की दिशा में एक और ठोस प्रयास है. विभाग निरंतर आपूर्ति श्रृंखला को आधुनिक और लागत प्रभावी बनाने की दिशा में कार्यरत है जिससे हर परिवार तक अन्न की सहज और समयबद्ध पहुँच सुनिश्चित हो सके.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Govt Jobs: यहां डिप्लोमा वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी, 350 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
IND vs WI: शतक लगाने के बाद भी शाई होप ने अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, 8 साल का इंतजार हुआ खत्म
ग़ज़ा में युद्ध विराम समझौते और 20 बंधकों की रिहाई के बारे में अब तक क्या-क्या पता है?
IND vs WI 2025: दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत दर्ज करने के लिए 121 रनों की जरूरत, वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बनाए 390 रन
भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद, आईटी और एफएमसीजी में हुई बिकवाली