जयपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में छह जुलाई मोहर्रम के अवसर पर जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों से ताजियों को बडी चौपड़ पर लाया जाकर पर पुनः अपने स्थान पर ले जाया जायेगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी।
यातायात पुलिस उपायुक्त शहीन सी के अनुसार ताजियों के बडी चौपड पर आवागमन के दौरान रात्रि नौ बजे से देर रात्रि तक संजय सर्किल, अजमेरी गेट, न्यूगेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, रामगढ मोड़़ से सभी प्रकार के वाहनो का परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा।
शहर के अन्य स्थानों से बडी चौपड पर आवागमन के दौरान सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।
पांच जुलाई को रात्रि 9 बजे से देर रात्रि तक शहर में रोड़ नम्बर 14 वीकेआई, कालवाड़ पुलिया,सिरसी पुलिया,200 फुट अजमेर रोड़, न्यू सांगानेर मोड़, गोपालपुरा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, धोबीघाट, रामगढ मोड, गलता गेट चौराहा से भारी माल वाहक वाहनो का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा।
पार्किंग निषेद्य बाजार—मार्ग
चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़, बापू बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से रामगढ मोड़, सम्पूर्ण माउन्ट रोड, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ से चार दरवाजा, चार दरवाजा से सुभाष चौक तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेद्य रहेगी।
चांदपोल बाजार, छोटी चौैपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, गोपीनाथ मार्ग से न्यू कॉलोनी चौराहा, सिंह द्वार, इन्दिरा बाजार, किशनपोल बाजार, खजानेवालों का रास्ता में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेद्य रहेगी।
एम.आई. रोड़, एम.डी. रोड पर भी सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेद्य रहेगी। वहीं आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानांतर मार्गों का प्रयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त
भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा