Next Story
Newszop

बहादुरगढ़ में पति ने की पत्नी की हत्या, खुद ही बुलाई पुलिस

Send Push

झज्जर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ में रह रही उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की मूल निवासी एक महिला की उसके पति ने गला दबाकर कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या करने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के पति को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। इनका विवाह करीब पांच महीने पहले हुआ था।

वारदात सोमवार देर रात करीब 11 बजे की है। पुलिस ने महिला की हत्या की सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। थाना सेक्टर-6 बहादुरगढ़ की पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की रहने वाली 29 वर्षीय अनुपम के रूप में हुई है। फिलहाल अनुपम का परिवार दिल्ली के नरेला क्षेत्र में रहता है। अनुपम का विवाह पांच महीने पहले ही सुलतानपुर के मूल निवासी अनुभव के साथ हुआ था। लेकिन अनुभव का परिवार वर्षों से बहादुरगढ़ शहर के किला मोहल्ला में ही रहता है।

बताया गया है कि शादी के बाद से ही आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता था।

बात-बात पर घरेलू कलह होती थी। अब से 10 दिन पहले ही पति-पत्नी अपने परिवार से अलग होकर सराय औरंगाबाद के पास एक फ्लैट में किराए पर रहने लगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की रात साढ़े 11 बजे पुलिस को कॉल आई। कॉलर अनुभव ने कहा कि उनका अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया था और उन्होंने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-6 पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो फ्लैट में महिला पड़ी थी। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। जहां जांच करके चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

पुलिस ने आरोपी पति अनुभव को भी गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को सूचना पाकर मृतका अनुपम के परिजन बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पुलिस को अनुभव द्वारा उनकी बेटी की हत्या किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-6 थाना बहादुरगढ़ प्रभारी दीपक महलावत ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमार्टम कराकर शव वारिसों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच में आरोपी अनुभव द्वारा पत्नी की हत्या के पीछे घरेलू कलह सामने आई है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now