Next Story
Newszop

बच्चा होने की दवा देने के बहाने महिला से दुष्कर्म, तांत्रिक गिरफ्तार

Send Push

फिरोजाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना नारखी पुलिस टीम ने रविवार को महिला को बच्चा होने की दवा देने के बहाने दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि जनपद हाथरस निवासी एक महिला बच्चे होने की दवा लेने के लिए थाना नारखी क्षेत्र के गांव मनियां खेड़ा निवासी चन्द्रपाल बाबा पुत्र स्व.किशनलाल के यहां आई थी। आरोप है बाबा ने महिला को बच्चा होने की दवा देने के बहाने छेड़छाड़ व गलत कार्य किया। पीड़ित महिला ने आरोपी बाबा के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।इसी के अनुपालन में थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी ने पुलिस टीम के साथ रविवार को अभियुक्त चन्द्रपाल बाबा को आश्रम की पीछे मनिया खेडा थाना क्षेत्र नारखी से गिरफ्तार किया है।

एएसपी ने बताया कि थाना पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यावाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now