हिसार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस की एबीवीटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरवाला थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल तार चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पूछताछ में 18 वारदातों का खुलासा हुआ है।
उप निरीक्षक धर्मवीर ने शनिवार काे बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बरवाला के वार्ड 8 निवासी मोहित उर्फ सागर व वार्ड 10 निवासी संजय है। उन्होंने बताया कि गत 2 जुलाई को गांव जेवरा निवासी संजय ने शिकायत दी थी कि गांव खेदड़ के पास उसके खेत से 400 फीट लंबी ट्यूबवेल की तार चोरी हो गई है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने ट्यूबवेल तार चोरी की कुल 18 वारदातों को स्वीकार किया है।
इसमें 12 व 31 जनवरी को बरवाला और गांव बधावड़ के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी, 22 से 30 अप्रैल खड़खड़ा रोड, सरहेड़ा, बुगाना, हिसार रोड, बधावड़ स्थित के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी, 13, 16, 18, 23 व 24 मई को हसनगढ़, बनभौरी रोड, दौलतपुर रोड के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी, 5, 17, 18, 20 व 27 जून को बरवाला, हसनगढ़, ढाणी प्रेम नगर, बोबुआ के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी करना पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी खेतों में लगे ट्यूबवेल की तारों को चोरी कर, उन्हें जलाकर उनमें से तांबा व सिल्वर निकालते थे और उन्हें राह चलते कबाड़ी को बेचकर पैसा आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
तीसरी शादी करना चाहती थी पत्नी, बॉयफ्रेंड को बुलाकर किया ऐसा कांड… दुल्हन बनने की जगह पहुंच गई जेल
बनारस रेल इंजन कारखाने ने रचा इतिहास, 2,500वें इलेक्ट्रिक इंजन का लोकार्पण
हमारा लक्ष्य जमशेदपुर को स्वच्छता की रैंकिंग में नंबर एक पर लाना है : नगर आयुक्त कृष्ण कुमार
जापान ओपन बैडमिंटन में चीनी खिलाड़ियों का दबदबा, चार प्रतिस्पर्धा के फाइनल में पहुंचे
बिहार में बिजली फ्री है लेकिन आएगी तब न... नीतीश की 'ड्रीम स्कीम' का मजाक उड़ाने वाले यूपी के मंत्री एके शर्मा कौन हैं?