Next Story
Newszop

बिहार में आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन में नाम 'सैमसंग', पिता का नाम 'आईफोन', माता का नाम 'स्मार्टफोन' लिखा

Send Push

पटना, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में प्रमाण पत्र बनाने को लेकर चल रहे विवाद में एक और नया विवाद जुड़ गया है। जहानाबाद जिले में एक आय प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन में नाम सैमसंग, पिता का नाम आईफोन, माता का नाम स्मार्टफोन और पता गड्ढा लिखा गया था।

यह मामला जहानाबाद जिले के मोदनगंज अंचल का है, जहां एक आवेदक ने ऑनलाइन आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया है। आवेदन में यह फॉर्म जब अंचल कर्मियों के पास पहुंचा तो वे चौंक गए और तुरंत इसकी सूचना अंचलाधिकारी मोहम्मद आसिफ हुसैन को दी। सीओ मोहम्मद आसिफ हुसैन ने इसे सरकारी व्यवस्था के साथ मजाक और काम में बाधा पहुंचाने वाला कृत्य करार दिया।

उन्होंने कहा कि यह शरारत जानबूझकर की गई है और दोषी की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दे दिया गया है। पुलिस अब तकनीकी अनुसंधान (आईपी ट्रैकिंग आदि) के ज़रिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फॉर्म कहां से और किस डिवाइस या नेटवर्क के जरिए भरा गया।

इस बाबत अंचलाधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन सुविधा का उद्देश्य लोगों को आसानी से सेवाएं उपलब्ध कराना है, लेकिन कुछ लोग इसे मजाक बनाने से बाज नहीं आ रहे। इस तरह के मामलों से सरकारी कर्मचारियों के कार्यों में बाधा आती है और संसाधनों का दुरुपयोग होता है। यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले ही पटना के मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया था, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे थे। अब जहानाबाद की यह घटना सरकार के डिजिटल प्रशासन की गंभीरता और साइबर निगरानी की आवश्यकता को फिर से उजागर करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now