कानपुर, 14 अप्रैल . शहर के कारवालो नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चार मंजिला केशव भवन कार्यालय का सोमवार को सरसंघचालक डा. मोहन भागवत ने लोकार्पण किया. इस दौरान सरसंघचालक ने कार्यालय परिसर के अंदर बने बाबासाहेब अंबेडकर सभागार का भी उद्घाटन किया.
संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉक्टर अनुपम ने बताया कि चार मंजिला भवन को कड़ी मेहनत के साथ 17 महीना में तैयार किया गया है. 6500 स्क्वायर फीट में बना यह भवन इसलिए भी खास है. क्योंकि इसमें गाय के गोबर से पेंट किया गया है. जिस वजह से इस भवन का तापमान कम रहता है. भवन के अंदर वायु संचार भी वातावरण के अनुकूल रहता है. इस भवन को बनाने में सादगी का बेहद ध्यान में रखते हुए जगह-जगह खिड़कियां भी बनाई गई है. जिससे कि दिन के उजाले में भवन के अंदर बिजली या रोशनी जलाने की आवश्यकता ना पड़े.
इस भवन में एक भी एयर कंडीशनर नहीं लगाया गया है. जिसके पीछे का उद्देश्य यह है कि यह सेवा का भवन है. इसलिए इसमें एयर कंडीशनर नहीं लगाया गया है. इस बिल्डिंग को शून्य रखरखाव से बनाया गया है. जिसमें बताया गया है कि अगले सौ सालों तक यह भवन इसी प्रकार रहेगा.भवन के बाहर और अंडरग्राउंड पार्किंग भी तैयार की गई है.
भवन के अंदर किसी भी तरह का आरामदायक काम नहीं किया गया है. मसलन बॉथरूम तक में ठंडा और गरम पानी के लिए नल नहीं लगाए गए हैं. क्योंकि संघ कार्यालय सेवा और शक्ति के प्रतीक माने जाते हैं. इसलिए इनमें लग्जरी वस्तुओं का प्रयोग नहीं किया गया है. इसके साथ ही इस भवन में एक लाइब्रेरी भी बनाई गई है. जहां पर हिंदू धर्म की पुस्तक और ज्ञानवर्धक भी पुस्तक रखी गई है.
/ रोहित कश्यप
You may also like
2025 में भारत में मानसून की उम्मीद: IMD ने दी खुशखबरी
लटकते हुए ढीले पेट को कसने के लिए रात को इसे लगा कर सोये | लटकते पेट को कीजिये सपाट•
सिंगापुर : पीएम लॉरेंस वोंग ने मई में होने वाले चुनाव से पहले वैश्विक अनिश्चितताओं की ओर किया इशारा
'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद बोले मंजिंदर सिंह सिरसा, 'कांग्रेस ने अंग्रेजों की नकल की'
राम जन्मभूमि सहित यूपी के चार जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा