रांची, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली से पहले राज्य सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों को बड़ी राहत दी है. जिले में अक्टूबर महीने तक की पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंंत्री के निर्देश पर राज्य संपोषित सर्वजन पेंशन योजना के तहत गुरुवार को जिले के कुल दो लाख 39 हजार 481 लाभुकों के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये की पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई है.
इस संबंध में उपायुक्त ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस मद में कुल 23 करोड़ 94 लाख 81 हजार रुपये का भुगतान किया गया है. योजना के अंतर्गत Chief Minister राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के 338, एचआईवी–एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना के 412, Chief Minister राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के एक लाख 72 हजार 888, Chief Minister राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के 47 हजार 446, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के 18 हजार 390 एवं ट्रांसजेंडर–तृतीय लिंग के व्यक्तियों के लिए Chief Minister राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सात लाभुक शामिल हैं.
जिन लाभुकों के खातों में पेंशन राशि नहीं पहुंची है, उन्हें अपने बैंक खाते से आधार सीडिंग कराना जरूरी बताया गया है. साथ ही जिला प्रशासन ने सभी लाभुकों से संबंधित प्रखंड या अंचल में भौतिक सत्यापन कराने की अपील की है, ताकि उन्हें योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
पांच महिला बल्लेबाज, जिनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में 'सर्वाधिक छक्के'
नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलने के बाद Donald Trump ने दिया बड़ा बयान
'सुनो जी! साड़ी दिलवा दो…', करवाचौथ पर पति ने फरमाइश नहीं की पूरी, पत्नी पहुंच गई थाने
Zoho App-जोहो के ऐप अरट्टई का क्या होता हैं मतलब, आइए जानते हैं
फैंस को समझाया, भीड़ से निकाला... रोहित शर्मा के लिए बॉडीगार्ड बने उनके दोस्त अभिषेक नायर