रांची, 21 जून (Udaipur Kiran) । आजसू पार्टी अपना स्थापना दिवस रविवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी। केंद्रीय स्तर पर मुख्य समारोह खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया है। समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
स्थापना दिवस को लेकर पार्टी के झंडा और बैनर से खेलगांव पूरी तरह से पट गया है।
वहीं स्थापना दिवस समारोह को पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक निर्मल महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, डोमन सिंह मुंडा, हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता, हरेलाल महतो, यशोदा देवी, जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, संजय मेहता समेत कई नेता संबोधित करेंगे।
समारोह में राज्य के सभी जिलों से कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचेंगे।
कार्यक्रम को लेकर सभी जिला और प्रखंडों में व्यापक तैयारी की गई है।
बंगाल और पलामू से पहुंचे कार्यकर्ता
स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम, मेदिनीपुर से कार्यकर्ताओं की एक टोली बादल महतो के नेतृत्व में खेलगांव पहुंच चुकी है।
वहीं पलामू से भी कार्यकर्ताओं का एक जत्था पहुंच चुका है।
समारोह में ओडिशा के कई इलाकों रायरंगपुर और बारीपाडा से कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
पार्टी नेता लगे तैयारी
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उत्तरी छोटानागपुर में जहां सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक निर्मल महतो लगे हैं। वहीं लंबोदर महतो तैयारी में लगे हैं। वहीं दक्षिणी छोटानागपुर में डॉ देवशरण भगत, राजेंद्र मेहता, निर्मला भगत ने बैठक कर कई जिलों में तैयारियों का जायजा लिया। कोल्हान में प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, हरेलाल महतो, दामु बानरा, संथाल परगना में जोनाथन टुडू और प्रवीण प्रभाकर एवं पलामू में हसन अंसारी ने कार्यकर्ताओं को लामबंद किया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
गरीब लड़के को सड़क पर मिले 38 लाख रुपए से भरा बैग, मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे, मिला ये इनाम
ये आदमी हैं भयंकर लक्की, पहले खुली थी 6 करोड़ की लॉटरी और अब मिला जमीन में गड़ा खजाना
शादी करा रहे पंडित के साथ ही भाग गई दुल्हन, साथ ले उड़ी 1.5 लाख के गहने
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला! 2699 जर्जर सरकारी इमारतें होंगी ध्वस्त, आदेश जारी जानें किन जिलों में होगी कार्रवाई
भारत में टेस्ला का पहला शोरूम: Model Y की लॉन्चिंग और भविष्य की योजनाएं