हरिद्वार, 5 अप्रैल . राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन करते हुए इसे गरीब मुसलमानों के हित में उठाया गया कदम बताया है.
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माेहम्मद शमशाद मीर ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वक्फ कानून में किए गए संशोधन आम मुसलमानों के हित में है. कुछ लोग निजी फायदे के लिए इसका विरोध कर रहे हैं. शमशाद मीर ने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर हमेशा अशराफ (उच्च जातियों) का कब्जा रहा है. इसलिए वक्फ संपत्तियों में पसमांदा मुसलमानों को कभी हिस्सेदारी नहीं मिली. वक्फ कानून में किए गए संशोधन लागू होने पर पसमांदा मुसलमानों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हो या अन्य मुस्लिम संगठन, किसी ने भी पसमांदा मुसलमानों की स्थिति पर विचार नहीं किया. पसमांदा मुसलमानों को वक्फ संपत्ति का लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वक्फ कानून में किए गए संशोधन के खिलाफ तमाम मुस्लिम संगठन मिलकर अभियान चला रहे हैं. लेकिन किसी भी संगठन ने पसमांदा मुसलमानों की बेहतरी के लिए कभी कोई अभियान नहीं चलाया.
मोहम्मद शमशाम मीर ने पसमांदा मुसलमानों से किसी के बहकावे में नहीं आने और वक्फ कानूनों में किए गए संशोधनों का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए अभियान चलाकर घर-घर जाकर लोगों को वास्तविकता से अवगत कराया जाएगा. सभी प्रदेशों में प्रेस कांफ्रेंस कर भी लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा.
प्रेसवार्ता में शाहनवाज अब्बासी, नईम अब्बासी, कारी सदरे आलम, सोनू अंसारी, नदीम, सराफुद्दीन अब्बासी, शौकीन आदि मौजूद रहे. प्रेसवार्ता से पूर्व मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद मीर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चौक पर वक्फ कानून में संशोधन का विरोध कर रहे लोगों का पुतला दहन भी किया.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
क्या आप जानते हैं कि अगर आप सेक्स करना बंद कर दें तो क्या होगा? कुछ बातें जो आपको अवश्य जाननी चाहिए..!! ⁃⁃
06 अप्रैल, Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL जगत से
शरीर पर अचानक गांठ उभर आए तो घबराए नहीं, इन घरेलू उपायों से छुटकारा पाएं ⁃⁃
पनीर असली है या मिलावटी, मिनटों में ऐसे करें इसकी जांच, जरूर पढ़िये ⁃⁃
Waqf Amendment Bill 2025: राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बना कानून, विपक्ष ने जताया विरोध, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला