कानपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को अपनी पत्नी रश्मि सिंह के साथ परमट स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस मौके पर उन्होंने मंदिर परिसर और घाट पर की गई व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में ना हो लापरवाही इसके लिए व्यवस्था और सुदृण करें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर की गई बैरिकेडिंग, सुरक्षा प्रबंधों और अन्य सुविधाओं की जायज़ा लेते हुए वहां तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे घाटों के अत्यधिक निकट न जाएं और प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था व जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
आयुर्वेद में शोध को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता : प्रतापराव जाधव
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रतीकात्मक रूप से जन सुरक्षा कानून की प्रतियां जलाएगी : हर्षवर्धन सपकाल
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राममोहन नायडू से की मुलाकात
जुबान पर चम्मच से इलाज? 1 मिनट में जानिए वो तरीका जो बदल देगा आपकी सेहत का खेलˈ
राजगढ़ः गांव-गांव पहुंचेगा स्वास्थ्य अमला, दो लाख से अधिक बच्चों का होगा परीक्षण