– व्यवहारिक प्रशिक्षण में त्रुटियों पर ध्यान देने के निर्देश
बलौदाबाजार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । खरीफ सीजन 2025 में किसानों के द्वारा अपने खेतों में लगाए गए फसल और भूमि के सटीक सर्वेक्षण के लिए जिले में राजस्व अधिकारियों क़ो डिजिटल क्रॉप सर्वे का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार क़ो तहसील बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाभदेऱ में डिजिटल क्रॉप सर्वे का व्यवहारिक प्रशिक्षण जिलेभर के आरआई व पटवारियों क़ो दिया गया।
कलेक्टर दीपक सोनी डिजिटल क्रॉप सर्वे प्रशिक्षण का जायजा लेने परसाभदेर पहुंचे। उन्होने किसान रामनारायण साहु के खेत में जाकर खसरा नंबर 251 में लगी फसल का मोबाइल एप्प के माध्यम से डिजिटल क्रॉप सर्वें किया।
कलेक्टर सोनी ने प्रशिक्षण में उपस्थित आरआई और पटवारियों क़ो व्यवहारिक प्रशिक्षण गंभीरतापूर्वक पूरा करने कहा ताकि सर्वे एवं गिरदावारी में कोई त्रुटि न हो। उन्होने कहा कि डिजिटल सर्वे बहुत ही सिस्टमेटिक है। सर्वें क़ा कार्य खसरे पर जाकऱ ही करना है। किसी भी प्रकार क़ी त्रुटि के लिए अनुमोदनकर्ता क़ी जिम्मेदारी होगी। खेत की रैण्डमली जांच करें कि खेत के आसपास शेड,कुआँ आदि है या नहीं। धान के अलावा अन्य फसल लगी हो तो उसकी एंट्री करें। उन्होंने हर गांव में सर्वेयर का चयन करने के लिए तहसीदारों क़ो निर्देशित किया।
बताया गया कि, डिजिटल क्रॉप सर्वें के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए सभी तहसीलों के आरआई व पटवारियों का 17 टीम बनाया गया था। सर्वे के लिए सभी टीम क़ो जमीन का खसरा नंबर आवंटित किया गया था जिसके अनुसार डिजिटल क्रॉप सर्वे मोबाइल एप्प से किया गया। जिले में फसल गिरदावरी का कार्य 1 अगस्त से शुरु होग़ा।
उल्लेखनीय है कि, डिजिटल क्रॉप सर्वे एक ऐसी प्रणाली है जिसमें फसल और भूमि के सटीक सर्वेक्षण के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है।इस सर्वे में स्थानीय युवाओं को सर्वेयर के रूप में शामिल किया जाता है, जो फसल की तस्वीरें लेते हैं और उन्हें पोर्टल पर अपलोड करते हैं।
इस दौरान अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे, एसडीएम अमित गुप्ता सहित तहसीलदार, आरआई व पटवारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
राजस्थान में भ्रष्टाचार पर ACB की सर्जिकल स्ट्राइक: रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, पकड़े जाने पर फेंक दिए रूपए
शिवपुरी में सिंध नदी उफान पर, अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले गए
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
टीम का ध्यान वनडे विश्व कप 2025 पर केंद्रित है: स्मृति मंधाना
ब्रेक लेने के बारे में सोचने से पहले मुझे अभी बहुत कुछ करना है : दिल संधू