जयपुर, 10 अप्रैल . मुरलीपुरा थाना इलाके में गुरूवार सुबह कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस सहित दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से गोदाम में करीब दस लाख रुपए का नुकसान होना सामने आया है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा की नील गिरी कॉलोनी में सागर शर्मा का कबाड़ का गोदाम है. जहां गुरूवार सुबह अचानक बंद पड़े गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. गोदाम में रखा सामान जलने पर आग की भीषण लपटों के साथ धुएं का गुब्बार उठने लगा. आग की भीषण लपटों को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया. लोगों की सूचना पर पुलिस सहित विश्वकर्मा फायर स्टेशन से पहुंची आधा दर्जन से अधिक दमकलों ने दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कबाड़ गोदाम के मालिक सागर ने दमकल विभाग को गोदाम में दस लाख रुपए का नुकसान होना बताया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
—————
You may also like
Mouni Roy's Bold Response to Trolls Goes Viral: “Behind the Screen, You Judge Me?”
हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने धोखे से की युवती से शादी.. सच सामने आने पर करने लगा प्रताड़ित, आगे जो हुआ… ㆁ
छत्तीसगढ़ के युवाओं से मेहनत कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने की अपेक्षा : गौतम गंभीर
एक बच्चे की बलि से मिलेगा छुपा धन… ठीक होगी मां की तबियत.. तांत्रिक के कहने पर किया ये कांड ㆁ
मुंबई में 64 वर्षीय महिला की हत्या: पड़ोसी युवक गिरफ्तार