अमेठी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह एक घर की कच्ची दीवार गिर गई। मलबे में दबकर एक किशाेरी की माैत हाे गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहसील की टीम ने माैका मुआयना देखते हुए अपनी रिपाेर्ट जिला प्रशासन काे भेज दिया है।
कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि उसरापुर मजरे हरदोइया गांव में मनोज कुमार का कच्चा मकान है, जहां रविवार सुबह पांच बजे कच्ची दीवार भर-भराकर गिर गई। मलबे में दबकर मनोज की पुत्री दीपिका (13) घायल हाे गई। घायल काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज के दौरान दीपिका को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद से दीपिका के घर में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी राजस्व विभाग की टीम ने माैका मुआयना कर रिपाेर्ट दैवीय आपदा से संबंधित नियमानुसार सहायता पीड़ित प्रदान करने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
बॉयफ्रेंड बनाने पर भाई को आया गुस्सा, दो बार किया बहन का बलात्कार
भारत जैसी योजना लाकर यह देश उसे संभाल क्यों नहीं पा रहा?
सांसद कला महोत्सव सेठ ने पांच बच्चों को दिया सर्टिफिकेट
सरकारी स्कूलों में प्री समेटिव असेसमेंट में छात्रों ने लिया उत्साह के साथ भाग
ग्वालियरः कलेक्टर ने की एलीवेटेड रोड के दोनों चरणों के कार्यों की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश