उज्जैन, 05 मई . मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में सोमवार को दोपहर में अचानक आग लग गई, जिससे भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धलुओं में हड़कंप मच गया. आग मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम की छत पर लगी थी, जिसमें पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरियां जल गईं. इस हादसे के कारण मंदिर में दूर से ही धुआं और आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. आग लगने के बाद मंदिर में भक्तों का प्रवेश रोकना पड़ा.
घटना मंदिर के गेट नंबर एक पर स्थित अवंतिका गेट के सोलर पैनल के कंट्रोल रूम में लगी. यह कंट्रोल रूम महाकाल मंदिर की छत पर स्थित है. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया. इसके बाद मंदिर के गेट को दोबारा खोल दिया गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर रोशन सिंह, महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक, उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा, नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक सहित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली. आग से पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरियां पूरी तरह जल गईं.
महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि आग नियंत्रण कक्ष की छत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरी में लग गई थी. आग पर तत्काल काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. केवल बैटरियों काे ही नुकसान पहुंचा है. आग की घटना के दौरान एहतियात के दौर पर श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश रोक दिया गया था. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और दर्शन की व्यवस्था पुनः प्रारंभ कर दी गई है.
——————
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी, कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन' 〥
भारत-पाक तनाव पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, मध्यस्थता को तैयार, सैन्य टकराव से बचें
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में एक दशक से बंद आइस रिंक का लोकार्पण
नया एयरपोर्ट बनाने के मामले में चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश
प्रेमी जोड़े को सुरक्षा देने के निर्देश