Next Story
Newszop

पुलिस ने बचने के लिए जेंडर परिवर्तन कर पुरुष से किन्नर बनने जा रहा शातिर नकबजन चढा पुलिस के हत्थे

Send Push

जयपुर, 12 अप्रैल . मालवीय नगर थाना पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. जो पुलिस से बचने के लिए जेंडर परिवर्तन कर पुरुष से किन्नर बनने जा रहा था. पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने ठिकाने बदलने के साथ ही उसने अपना नाम भी चेतन से बदलकर चेतना रख लिया था. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है.

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे एक शातिर नकबजन चोर चेतन सिंघीवाल (37) निवासी प्रेम नगर आगरा रोड कानोता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपित को साल 2008 में चोरी के मामले में 13 फरवरी 2008 को गिरफ्तार किया गया था, जिसे कोर्ट में पेश कर उसे जेसी भेज दिया था. और कुछ समय बाद जमानत पर बाहर आने के बाद से ही फरार हो गया. उस समय से ही फरार आरोपित चेतन की तलाश की जा रही थी. आरोपित पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपने छिपने के ठिकाने बदलता रहता था. साथ ही उसने अपना नाम चेतन से बदलकर चेतना रख लिया था. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि किन्नर समाज में शामिल के लिए कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो गई थी. केवल जेंडर परिवर्तन करवाया जाना शेष था. जिसके बाद वह ऑपरेशन करवाकर किन्नर बन समाज में शामिल हो जाता.

थानाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि फरवरी 2008 में नकबजनी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजने पर जमानत बाहर आ गया था और फिर भाग गया. पुलिस से बचने के लिए वह जयपुर से बाहर चला गया और फिर बार-बार अपने ठिकाने बदल रहता था. जो चार साल पहले जयपुर में आगरा रोड पर हुलिया बदलकर रहने लगा. काफी सालों से फरार होने के कारण पुलिस को उसको पहचाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. बढ़ती उम्र के साथ उसके हुलिया भी बदलाव हो गया और उसको पहचानने वाले पुलिसकर्मियों के भी ट्रांसफर होने के कारण उसको ढूंढना मुश्किल हो गया था. इसके बाद आगरा रोड पर प्रेम नगर में फरार आरोपित चेतन के रहने का पता चला. पुलिस जवानों के जाकर पूछने पर लोग किसी लड़के के रहने से मना कर देते. शक होने पर पुलिस ने आस-पास के लोगों से पहचान करवाई. जानकारी में सामने आया कि पिछले चार साल से किन्नर बनकर रह रही चेतना ही चेतन है. पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

—————

Loving Newspoint? Download the app now