जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बांसवाड़ा टीम ने छह माह से फरार चले रहेभारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल के पीए को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है एसीबी की कार्रवाई कि भनक लगते हुए विधायक का पर्सनल असिटेंट रिश्वत के बीस लाख रुपए से भरा बैंग पार्किंग से लेकर फरार हो गया था. जिसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी गई. लेकिन आरोपी का कोई सुराग एसीबी के हाथ नहीं लगा . एसीबी टीम ने कार्रवाई के दौरान आरोपी का सहयोग करने वाले उसके परिचित राजेश मीणा (33) करौली निवासी को भी हिरासत में लिया है.
गौरतलब है कि बागीदौरा (बांसवाड़ा) से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी टीम ने 4 मई 2025 को 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था. विधायक के चचेरे भाई विजय ने पर्सनल असिटेंट रोहिताश मीणा उर्फ रोहित (35) वैर ,भरतपुर, हाल जगतपुरा निवासी को 20 लाख रुपयों से भरा बैग पार्किंग में दिया था. लेकिन सूत्रों से विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी की कार्रवाई की भनक लग गई. एसीबी टीम के पहुंचने से पहले आरोपी रोहिताश उर्फ रोहित स्कूटी से रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर फरार हो गया. एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि एसीबी टीम ने 6 महीने से पर्सनल असिस्टेंट रोहित मीणा की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिली. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एसीबी टीम ने झालाना में दबिश देकर रोहित मीणा को दबोच लिया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

यकीन नहीं होता तुम चले गए... अनुनय सूद की गर्लफ्रेंड शिवानी परिहार ने जताया दुख, परिवार की ये अपील

Kalyan Banerjee: कल्याण बनर्जी के खाते से उड़ाए 55 लाख रुपये, साइबर फ्रॉड ने KYC के नाम पर लगा दिया चूना

Box Office: 'द ताज स्टोरी' और 'बाहुबली द एपिक' को 7वें दिन झटका, 17 दिन में 'थामा' पानी-पानी, 'दीवानियत' चमकी

'11 अगस्त का आदेश वापस लिया गया', आवारा कुत्तों को हटाने के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट के वकील

RCB को मिल सकते हैं नए मालिक, निखिल कामत और रंजन पाई रेस में सबसे आगे!





