बॉलीवुड के बहुमुखी अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी दमदार एक्टिंग और गहन किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं। पिछली बार वह फिल्म ‘डिस्पैच’ में नजर आए थे, हालांकि यह फिल्म दर्शकों पर खास असर छोड़ने में नाकाम रही। अब मनोज एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी नई फिल्म का नाम है ‘जुगनुमा’, जिसका हाल ही में आधिकारिक ऐलान किया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं राम रेड्डी, जो अपनी अनूठी कहानी कहने की शैली और कलात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘जुगनुमा’ को केवल हिंदी में ही नहीं बल्कि अंग्रेजी में भी रिलीज किया जाएगा और अंग्रेजी संस्करण का नाम रखा गया है ‘द फैबल’। यह कदम साफ दिखाता है कि मेकर्स इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक भी पहुंचाना चाहते हैं। फिल्म की ताकतवर कास्टिंग भी इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है। मनोज बाजपेयी के साथ दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस और तिलोतमा शोम जैसे उम्दा कलाकार इसमें अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। ये सभी कलाकार अपने-अपने काम से पहले ही साबित कर चुके हैं कि वे किरदारों को किस तरह वास्तविक और जीवंत बना देते हैं।
‘जुगनुमा’ की पहली झलक भी सामने आ चुकी है। इसमें मनोज बाजपेयी का इंटेंस और रहस्यमय लुक दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर उनके इस अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस अब फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के निर्माण में गुनीत मोंगा कपूर और अनुराग कश्यप भी जुड़े हैं, जो बतौर कार्यकारी निर्माता इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बने हैं। इनके नाम जुड़ने से फिल्म को एक अलग ही विश्वसनीयता और मजबूती मिल रही है, क्योंकि दोनों ही फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान और साहसी प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। ‘जुगनुमा’ 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
देसी दवा का बाप है ये छोटा सा हरा पत्ता 500 पारˈ पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
'सोने का अंडा देने वाली मुर्गी' बनी सवा 8 लाख की कार, दोगुनी करा दी कंपनी की सेल
मजेदार जोक्स: जब तुम हंसती हो तो मेरी जान निकल जाती है
जीतू राय : नेपाल में जन्म, इंडियन आर्मी में सेवा, शूटिंग में भारत को दिलाए गोल्ड
जब गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंचीˈ ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो