हल्द्वानी, 12 मई . नैनीताल जिले में इन दिनों दिन के समय तेज धूप लोगों के लिए परेशानी की वजह बनी हुई है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से जिले में तीन दिन बाद से पुन: बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
दरअसल इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी के चलते लोगों का दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जबकि शाम के समय आने वाले बादल होने वाली बारिश का अनुमान भर दिखाते हैं. ऐसे में रविवार तक शाम के समय जहां मौसम में एकाएक बदलाव देखने को मिल रहा था. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से गुरुवार तक का मौसम जिले में शुष्क बना रहेगा. जबकि शुक्रवार से जिले में कुछ जगहों पर पुन: बारिश होने का अनुमान है. जबकि सोमवार को कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश कहीं कहीं होने का भी अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जहां जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने का अनुमान है. तो वहीं 13 मई यानी मंगलवार से 15 मई यानि गुरुवार तक जिले का मौसम शुष्क बना रहेगा.
वहीं इसके बाद 16 मई से 18 मई यानी शुक्रवार से रविवार तक नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से पांच दिनों को लेकर जारी की गई चेतावनी में सोमवार से गुरुवार तक के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है. जबकि 16 मई यानी शुक्रवार के दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके अनुसार नैनीताल जिले में इस दिन कहीं-कहीं गर्जाना के साथ आकाशीय बिजली चमकने के अलावा कहीं-कहीं 40 से 50 किमी की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.
16 मई के अलर्ट को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से सुरक्षा को लेकर कई बातें कहीं गई हैं. जिनके अनुसार इस दिन गर्जना, आकाशीय बिजली, झोंकेदार हवाओं के समय घर के अंदर रहें व खिड़कियों व दरवाजों को बंद रखें. साथ ही इस समय बिजली का संचालन करने वाली वस्तुओं से भी दूरी बना कर रखें. और घर से बाहर होने पर पेड़ों की बजाय पक्के मकानों में शरण लें.
/ DEEPESH TIWARI
You may also like
क्या आप जानते है हनुमान जी को क्यों चढाया जाता है सिन्दूर का चोला ? इसका कारण जानें
सेना-पाकिस्तान चर्चा में कोहली कहाँ से आ गए?
India-Pak Tension: सोशल मीडिया पर फैलाए अनर्गल संदेश तो होगी कार्रवाई, खुफिया एजेंसियों ने शुरू की 24x7 मॉनिटरिंग
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली के 5 सबसे यादगार रिकॉर्ड
नोएडा : नशे में व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, 40 प्रतिशत तक झुलसा, अस्पताल में भर्ती