मीरजापुर, 17 अप्रैल . अदलहाट थाना क्षेत्र के फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक का टायर अचानक फट गया. टायर के फटते ही रिम से निकला लोहे का छल्ला हवा में उछलकर सामने से जा रहे बाइक सवार की गर्दन में घुस गया. छल्ले की तेज धार ने युवक का गला मौके पर ही काट डाला. उसकी पत्नी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई.
मृतक की पहचान बड़भुईली गांव निवासी परमेश्वर सिंह(45) के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी को चंदौली जिले के डोमरी गांव से लेकर लौट रहे थे. घर में भतीजी की शादी और द्वारचार की तैयारियां चल रही थीं. जैसे ही वह बुधवार रात करीब आठ बजे फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचे, सोनभद्र की ओर से आ रहे ट्रक का अगला टायर ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि रिम में लगा लोहे का छल्ला प्रेशर के साथ छिटक कर हवा में उड़ गया और दूसरी पटरी पर चल रहे परमेश्वर की गर्दन में जा घुसा. तेज रफ्तार में घूमते छल्ले ने गर्दन को चीर डाला और परमेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई. पीछे बैठी उनकी पत्नी आरती देवी सड़क पर गिर पड़ीं और घायल हो गईं. आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.
/ गिरजा शंकर मिश्रा