Top News
Next Story
Newszop

हावड़ा में ट्रेन सेवा में बाधा, ब्रेक खराब होने से चार प्लेटफॉर्म हुए अवरुद्ध

Send Push

कोलकाता, 06 नवंबर . हावड़ा स्टेशन पर आज ट्रेन सेवा में भारी बाधा उत्पन्न हुई. इस कारण यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग एक घंटे की कोशिश के बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म से हटाया गया, लेकिन ट्रेन सेवाएं अब भी सामान्य नहीं हुई हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रेन के ब्रेक में खराबी आने के कारण स्टेशन के चार प्लेटफॉर्मों (1, 2, 3 और 4) पर सेवाएं रुक गईं.

रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह 10:24 बजे, तीन नंबर प्लेटफॉर्म से कारशेड की ओर जा रही एक ट्रेन के ब्रेक फेल हो गए. इससे ट्रेन वहीं रुक गई और ब्रेक बाइंडिंग की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके परिणामस्वरूप कई प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई. रेलवे ने 11:29 बजे ट्रेन को हटाने में सफलता पाई और दावा किया कि इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ लोकल ट्रेनें लगभग 15 मिनट की देरी से चलीं.

हालांकि, यात्रियों ने रेलवे के इस दावे पर असहमति जताई है. चंदननगर के निवासी शौभन गोस्वामी का कहना है, “11:45 से लेकर 12:30 तक ट्रेन हावड़ा के बाहर खड़ी थी. रेलवे कह रही है कि सेवाएं सामान्य हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. कई ट्रेनें हावड़ा के बाहर रुकी हैं.”

बंडेल से आए एक अन्य यात्री, शौविक डे ने कहा, “11:30 के बाद लगभग 40 मिनट तक ट्रेन हावड़ा स्टेशन के बाहर खड़ी रही. अगर ऐसी स्थिति बार-बार होती रहेगी, तो यात्रियों के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी.”

/ ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now