पूर्व मेदिनीपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मयना ब्लॉक क्षेत्र में पिछले तीन महीनों से लगभग 12 हजार महिलाओं की “लक्ष्मी भंडार” योजना की राशि बंद पड़ी है. इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को भाजपा की ओर से मयना बीडीओ कार्यालय में डेपुटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके चलते कार्यालय परिसर और आसपास के इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की है.
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजनीतिक मतभेद और पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण गरीब महिलाओं को योजना की राशि से वंचित किया जा रहा है. स्थानीय भाजपा नेताओं ने बताया कि दो ग्राम पंचायतें —बकचा और गोजिना, जो भाजपा के दखल में हैं, वहां की महिलाओं को तीन माह से राशि नहीं मिली है. उनका कहना है कि पंचायत स्तर पर राजनीतिक भेदभाव हो रहा है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने Saturday को इस मुद्दे पर प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई थी और बीडीओ कार्यालय को ज्ञापन देने की घोषणा की थी. आज उसी क्रम में बीडीओ कार्यालय में प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इधर, मयना पंचायत समिति के तृणमूल सभापति शाहजहां अली ने बताया कि बीडीओ कार्यालय को इस संबंध में आधिकारिक पत्र भेजा गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान हो जाएगा और सभी लाभार्थियों को लक्ष्मी भंडार की राशि प्राप्त हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि बकचा और गोजिना ग्राम पंचायतों समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में भी भुगतान में तकनीकी अड़चनें आई हैं, जिन्हें दूर किया जा रहा है. एक हफ्ते के भीतर सभी महिलाओं के बैंक खातों में लक्ष्मी भंडार की राशि पहुंच जाएगी.
भाजपा ने मंगलवार को मयना बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. तीन महीने से 12 हजार महिलाएं योजना राशि से वंचित.
दो ग्राम पंचायतों में भाजपा का प्रभाव, वहीं भुगतान रुका. तृणमूल सभापति का दावा —तकनीकी दिक्कत, जल्द मिलेगी राशि.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

Matrize IANS Bihar Exit Poll Result 2025: एनडीए को दो-तिहाई बहुमत का अनुमान, फिर टूटी महागठबंधन की उम्मीद

सुसाइड या साजिश? भोपाल की मशहूर मॉडल खुशबू की रहस्यमय मौत, अब 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट' खोलेगी रात के गहरे राज़!

सांईथिया में अनोखी मिसाल, पति ने पत्नी की शादी कराई अपने ही मित्र से

JVC Bihar Exit Poll 2025: बिहार में फिर एक बार नीतीशे सरकार, एग्जिट पोल में किसे कितनी सीट, देख लीजिए आंकड़ा

अभिषेक बजाज ने Ex वाइफ आकांक्षा जिंदल को कहा 'फेम डिगर'! रिश्ते को लेकर खुलासा- वो पहला प्यार था, मैं बच्चा था




