अशोकनगर, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला जेल में अब निरक्षर बंदियों को साक्षर बनाया जाएगा, ताकि वे अपना नाम लिख-पढ़ सकें, यह कहना है जिला जेल में नव पदस्थ जेल अधीक्षक ललित दीक्षित का।
जेल अधीक्षक ललित दीक्षित ने मंगलवार को (Udaipur Kiran) से चर्चा करते हुए कहा कि जेल के निरक्षर बंदियों को साक्षर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है कि वे इतने साक्षर हो सकें कि अपना नाम लिख-पढ़ सकें। साथ ही उनका कहना कि इसके अलावा पर्यावरण की दृष्टि से जेल में पौधा रोपण कर सौंदर्य करण के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी में बताया कि 2015 में निर्मित जिला जेल में 250 बंदियों की क्षमता है परंतु अधिक बंदियों की आमद के मुताबिक करीब 300 बंदियों की व्यवस्था की जाती है।
नवीन जेल का प्रस्ताव
जेल अधीक्षक ललित दीक्षित का कहना है कि वर्तमान जेल में क्षमता से अधिक बंदियों की आमद को देखते हुए नवीन जेल बनाने का प्रस्ताव है। जिसको लेकर तीन स्थानों पर जगह देखी गई है। ताकि पांच सौ बंदियों की क्षमता की जिला जेल हो। जिला जेल के नवीन भवन के लिए करीब 40 एकड़ भूमि एवं बंदियों समेत स्टाफ आदि करीब एक हजार लोगों के पेयजल की व्यवस्था होना अनिवार्य है जिसके भूमि और पेयजल सहित उचित भूमि का चयन होना अभी तय है।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
Trump Tariff Order Explained: ट्रंप का टैरिफ आदेश बदल सकता है या नहीं, भारत के लिए क्या है इसका मतलब? जानें हर सवाल का जवाब
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, अनाथ बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अधिकार
क्या न्यायालय बांटेगा सच्चा भारतीय होने का प्रमाण पत्र : विजय वडेट्टीवार
मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ पांच शूटर गिरफ्तार
एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, परिवार संग भेंट कर 'ऑपरेशन महादेव' पर की चर्चा