सोनीपत, 24 अप्रैल . मुंबई में नगर निगम द्वारा 30 वर्ष पुराने दिगंबर जैन मंदिर
को तोड़े जाने की घटना से आक्रोशित जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को सोनीपत
के जिला उपायुक्त डॉ. मनोज यादव को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर के पुनर्निर्माण
और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने
किया. मंडी के दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष, अधिवक्ता सुरेश जैन ने बताया कि मुंबई महानगर
निगम के अधिकारियों ने बिल्डर को लाभ पहुंचाने की नीयत से मंदिर को पूरी तरह ध्वस्त
कर दिया, जबकि वहां रोज सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते थे. उन्होंने कहा कि आस्था
के केंद्र मंदिरों को कानूनी बहाने से गिराना निंदनीय है, और इससे देशभर में जैन समाज
में भारी आक्रोश है.
मेयर राजीव जैन ने आरोप लगाया कि इस मंदिर विध्वंस के पीछे
एक प्रतिष्ठित होटल समूह को लाभ पहुंचाने की मंशा है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं
किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि महाराष्ट्र सरकार ने समय रहते जैन समाज की
भावनाओं का सम्मान नहीं किया और उचित कदम नहीं उठाए, तो पूरे देश में आंदोलन छेड़ा
जाएगा.
जिला उपायुक्त डॉ. यादव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया
कि ज्ञापन की प्रति महाराष्ट्र सरकार को भेजी जाएगी और उचित कार्रवाई के लिए संज्ञान
लिया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में महामंत्री जय कुमार जैन, अधिवक्ता सुरेश जैन
(प्रेजिडेंट), संयोजक मुकेश जैन, मनीष जैन, सुमित जैन, अंकित जैन, चत्तर सैन जैन, नवीन
जैन, आनंद जैन, रमेश जैन, और दया राम जैन आदि शामिल रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
मप्र: ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर प्रकटोत्सव 'एकात्म पर्व' आज से, देशभर के प्रमुख साधु-संत होंगे शामिल
बुंदेसलीगा : हैरी केन निर्णायक मुकाबले से बाहर, लेकिन जल्द मना सकते हैं जीत का जश्न
जयपुर ट्रैफिक अलर्ट: सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL मैच के चलते कई रास्ते बंद, डायवर्जन लागू
Petrol-Diesel Price: टेंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें पेट्रोल-डीजल कीमतों की ये लिस्ट
चीन में प्लास्टिक सर्जरी के बढ़ते मामले और इसकी भारी क़ीमत चुकाते लोग