वाराणसी, 19 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी में दालमंडी की अवैध दुकानों को तोड़ने एवं चौड़ीकरण की कार्रवाई से पहले दीपावली की खरीदारी जोर-शोर से चल रही है. दालमंडी में जूता चप्पल, कपड़े, पटाखे, सजावटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक झालर, बच्चों के कपड़े और घरेलू सामान की दुकानों पर वाराणसी के लोगों ने जमकर खरीदारी की है. बड़ी संख्या में लोगों के खरीदारी करने पहुंचने पर दुकानदारों में जहां उत्साह दिखाई दिया, वहीं दालमंडी चौड़ीकरण का दुख और गम भी झलकता दिखा.
इलेक्ट्रॉनिक झालर बेचने वाले अयूब ने बताया कि दालमंडी को बचाने के लिए हर कोशिश कर ली गई है लेकिन जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. वाराणसी का सबसे सस्ता और अच्छा बाजार दालमंडी ही है. जहां हर हिंदू त्यौहार पर लोग कम पैसे में अपनी आवश्यकता की वस्तु की खरीदारी करते हैं. जिला प्रशासन को दालमंडी को चौड़ा करने के बजाय कोदई चौकी को चौड़ा करना चाहिए. वहां दुकान और मकान दोनों ही कम है.
दालमंडी में दुकान चलाने वाले व्यापारी नेता इमरान अहमद ने कहा कि जिला प्रशासन के पास मुख्य मार्गो को चौड़ा करने के विकल्प नहीं होने की बात सामने आई है. बेनिया बाग से गिरजाघर या मैदागिन से चौक को चौड़ा करने में विफल हो चुके जिला प्रशासन ने दालमंडी को आसान लक्ष्य समझकर चौड़ा करने का एक आदेश जारी कर दिया. दाल मंडी को चौड़ा करने की कार्रवाई को अभी भी रोका जा सकता है. इसके बदले दूसरे मार्गो को चौड़ा करके बाहर से आने वाले पर्यटकों को राहत देने का काम जिला प्रशासन करें.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
29 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की का निधन, प्रज्ञानंद ने जताया शोक
कतर में कैसे तालिबान ने पाकिस्तान को दे दी बड़ी मात, मुल्ला याकूब के जाल में फंसे ख्वाजा आसिफ, पाकिस्तानी एक्सपर्ट का खुलासा
चोट के बाद पंत की होगी जोरदार वापसी, साउथ अफ्रीका 'ए' के खिलाफ संभालेंगे टीम की कमान
भारत के 114 राफेल लड़ाकू विमान का सौदा अटका, वायुसेना के प्रस्ताव को बताया गया अधूरा, क्या फ्रांसीसी कंपनी की है बदमाशी?
Rashifal 22 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, हो सकता हैं आर्थिक लाभ, जाने राशिफल