Next Story
Newszop

मप्र में एक और लव जिहाद का मामला, इंदौर में हिंदू लड़कियों को झांसे में लेकर मुस्लिम युवकों ने किया दुष्कर्म

Send Push

इंदौर, 17 मई . मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में भोपाल और उज्जैन में मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू लड़कियों को टारगेट कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के मामले अभी ठंडे भी नहीं पड़े थे कि ऐसा ही मामला शनिवार को इंदौर में भी सामने आया है. यहां भी हिंदू युवतियों को लव जिहाद में सुनियोजित ढंग से फंसाकर उनसे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की जा रही थी. इससे साबित हो रहा है कि मध्य प्रदेश के कई शहरों में यह गिरोह काम कर रहे हैं.

इंदौर पुलिस की जांच में सामने आया कि शहर के कुछ काल सेंटर को आरोपितों ने लव जिहाद की गतिविधियों का अड्डा बना रखा है. यहां मुस्लिम युवक हिंदू नाम से युवतियों से संपर्क करते हैं, फिर उन्हें दुष्कर्म का शिकार बनाते हैं. चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि इन मुस्लिम युवकों को इस काम में उनके परिवार की महिलाएं भी सहयोग करती हैं.

पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक कालसेंटर में काम करने वाली पांच से ज्यादा युवतियों से शारीरिक शोषण की जानकारी अभी तक मिल चुकी है. फरहान और हन्नेन खान को पकड़ा तो उनसे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस इनकी जांच में जुटी है. एक आरोपित हन्नेन खान भोपाल का निवासी है. वह पिछले कुछ समय से इंदौर में रहकर यहां हन्नेन टेलीपरफार्मेंस कंपनी चला रहा था.

उसने हिंदू युवती को अपना नाम आयुष पटेल बताकर झांसे में लिया. पुलिस ने हन्नेन के फोन की जांच की तो कई हिंदू युवतियों से चैटिंग मिली. इसी तरह, आरोपित फरहान ने हिंदू युवती को हिंदू नाम बताकर झांसे में लिया था. युवती को सच्चाई का पता चला तो विजय नगर थाने में उसके विरुद्ध मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (लव जिहाद) की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पीड़िता के अनुसार, फरहान के कृत्य में उसकी मां अफसाना भी शामिल थी. पुलिस ने फरहान की मां अफसाना, पिता जब्बार, बहन एमन, सोफिया, बहनोई इमरान, छोटे भाई आवेश और उसके साथियों से पूछताछ की. वहीं, पुलिस आरोपित फरहान के संपर्क में रहने वाले हरेक व्यक्ति की काल डिटेल और बैंक ट्रांजेक्शन भी जांच रही है.

विजय नगर थाना प्रभारी सीके पटेल ने बताया कि आरोपित फरहान को कहीं से फंडिंग तो नहीं मिल रही, इसके लिए उसके बैंक खातों की जांच की जा रही है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now