खजुराहो, 18 अप्रैल . छतरपुर के खजुराहो में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया. हादसे में पिता और दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद शव ट्रक के नीचे कई घंटे दबे रहे. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार हादसा देवगांव के पास झमटुली रोड पर शुक्रवार सुबह 8.30 बजे हुआ. हादसे में मिजाजी लाल अहिरवार (25), उनके बेटे शिवम (2) और बेटी भावना (3) की मौत हो गई. परिवार के दो अन्य बच्चे बादल (6) और काजल (5) गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मिजाजी लाल परिवार के साथ ओटा पुरवा में भांजे राकेश अहिरवार की शादी में शामिल होने आया था. 15 अप्रैल को शादी थी. गुरुवार 17 अप्रैल को रिसेप्शन के बाद वापस अपने गांव भैरा लौट रहा था. ग्रामीण पुष्पेंद्र अहिरवार ने बताया, मिजाजी लाल अपने बच्चों को बाइक पर बिठाकर घुमा रहा था. उसकी पत्नी रिश्तेदारों से मिल रही थी. उन्हें थोड़ी देर बाद अपने घर रवाना होना था, जैसे वह गली से बाहर निकले और ट्रक ने रौंद दिया.
ग्रामीणों ने बताया, पुलिस हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची. जबकि गांव से 5 किलोमीटर दूर देवगांव पुलिस चौकी है. यहां पास में 100 डायल भी खड़ी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद प्रशासन को कई बार फोन किया, लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. ग्रामीण सड़क पर बैठ गए. जाम के बाद बमीठा थाने से दो कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में बमीठा टीआई आशुतोष श्रोती ने बताया कि”एक ही बाइक पर 5 लोग सवार थे. ट्रक हाइवे साइड से आ रहा था. जिसने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 2 बच्चों और पिता की मौत हो गई. परिवार निमंत्रण में शामिल होकर वापस घर जा रहा था. ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
यमुनानगर में 'साइक्लोथॉन 2.0': चिलचिलाती धूप में साइकिल पर निकले लोग, नशे से दूरी बनाने का दे रहे संदेश
मध्य प्रदेश : सागर में प्रेम प्रसंग पर भड़की हिंसा, कई घरों को बनाया गया निशाना
विश्व हिन्दू परिषद ने बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे हिंसा के विरोध में ममता का किया पुतला दहन
नारनौल में 12 करोड़ से बनेगा बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम
जींद : विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने फूंका ममता सरकार का पुतला