नई दिल्ली, 12 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जफर इस्लाम ने शनिवार को कहा कि ट्रंप टैरिफ़ से मची विश्वव्यापी उथल पुथल में भी भारत मज़बूती से खड़ा है और भारत पर इसका बहुत कम प्रभाव है. इससे साबित होता है कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां बहुत सही और सटीक हैं. सबका साथ सबका विकास और दीन दयाल की दृष्टि – अंतिम व्यक्ति तक पहुंच का विचार ही इस मजबूती का आधार है.
भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जफर इस्लाम ने कहा कि भारत आज दुनिया की नजर में अर्थव्यवस्था में सबसे मजबूत स्तर पर है. दुनिया में अर्थव्यवस्था को लेकर मची हलचल के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से वृद्धि कर रही है.
ट्रंप के टैरिफ़ को लेकर वैश्विक स्तर पर घबराहट है. हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर है, और इस पर इसका प्रभाव बेहद कम होगा. यदि आप उच्च आवृत्ति डेटा को देखें तो यह स्पष्ट रूप से भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत को दर्शाता है – चाहे वह मजबूत पूंजीगत व्यय हो या निरंतर विकास गति.
उन्होंने कहा कि 2014 में जब हम सत्ता में आए तो प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक बदलाव पर काम करना शुरू कर दिया. उनके पहले कदमों में से एक था लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए जन धन योजना शुरू करना. आज 53 करोड़ से ज़्यादा लोग इस योजना से जुड़े हुए हैं और उल्लेखनीय रूप से उनमें से 66 प्रतिशत महिलाएं हैं. उन्होंने मुद्रा योजना शुरू की, जो अब छोटे व्यवसायों और उद्यमिता को समर्थन देने के लिए एक वैश्विक मॉडल बन गई है. इसकी सफलता के पीछे मोदी सरकार की अच्छी सोच है, अच्छी नीति है. चाहे जनधन योजना हो, मुद्रा योजना हो… ये आज दुनिया के लिए टेम्पलेट बन चुका है. इसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूती मिली है. खास बात ये है कि मुद्रा योजना में लगभग 70 प्रतिशत महिला उद्यमियों द्वारा लोन लिया गया है.
तमिलनाडु के पर्यावरण मंत्री की टिप्पणी पर बोलते हुए जफर इस्लाम ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त तमिलनाडु की द्रमुक सरकार ध्यान भटकाने के लिए कभी भाषा का सवाल उठाती है तो कभी वक़्फ़ का और सबसे अधिक निंदा की बात है कि वे सनातन धर्म का अपमान करते हैं. अब एक बार फिर उनके पर्यावरण मंत्री ने फिर से हिंदुओं का अपमान किया है. हमारी मांग है कि उन्हें तत्काल मंत्री पद से हटाया जाये. उन्हें अपने शब्द वापस लेते हुए हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
मुर्शिदाबाद से नंगे पांव भागे 500 हिंदू, कहा- मोदी जी हमें बचा लो, सीएम ममता ने फेरा मुंह..
एशियन योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय ट्रायल जारी, 252 खिलाड़ी दिखा रहे दम
गुप्त वृन्दावन धाम में भक्तों ने लिया विश्व गुरु श्रील प्रभुपाद का आश्रय
सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी स्विफ्ट कार-दाे की मौत
चूहों को बिना मारे खेत से बाहर भगाने की निंजा टेक्निक, सालों साल खेत की तरफ मुड़कर नहीं देखेंगे चूहें ㆁ