हल्द्वानी, 21 जून (Udaipur Kiran) । कुमाऊं में दौड़ रही 45 बसों की उत्तराखंड परिवहन निगम नीलाम करने की तैयारी कर रहा है। ये बसें उम्र पूरी कर चुकी हैं। ऐसे में इन बसों की नीलाम होने के बाद 8 डिपो वाले इस रीजन में निगम के पास 369 बसों का बेड़ा रह जाएगा।
इसके चलते यदि समय रहते नई बसें रोडवेज को उपलब्ध नहीं कराई गईं, तो अनेक रूटों पर सेवा प्रभावित होंगी। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञात हो कि पर्यटक सीजन के दौरान वैसे ही नैनीताल रूट पर बसें बढ़ाने के बाद से अन्य रूटों पर संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है।
वहीं रोडवेज कर्मचारी लंबे समय से बसों का बेड़ा बढ़ाने की मांग उठा रहे हैं लेकिन, सुनवाई नहीं हो रही है। बताया जाता है कि काठगोदाम डिपो में 25 और हल्द्वानी डिपो में 20 से अधिक बसें दिसंबर से पहले अपना समय पूरा कर लेंगी।
वैसे भी रीजन के हल्द्वानी,अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, रामनगर, काशोपुर, रुद्रपुर, काठगोदाम, भवाली डिपो में लंबे समय से बसों की कमी बनी हुई है। ऐसे में अधिक दबाव वाले हल्द्वानी व काठगोदाम डिपो की हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है।
उत्तराखंड रोडवेज में कुमाऊं रीजन के एसएम टीकाराम के अनुसार जिन गाड़ियों की उम्र पूरी हो चुकी है या जिन बसों पर मरम्मत में अधिक खर्चा हो रहा है, ऐसी बसों को नीलाम किया जाना है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
पत्नी खाती थी गुटखा ये बात पति को नहीं थी पसंद, जब टोका तो कर दिया ऐसा कांड, पुरे मोहल्ले में मचा हंगामा
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर, पुलिस से कर दी शिकायत, बोला साहब बचा लीजिए
इन बेटियों को नहीं मिलेगा पिता की प्रोपर्टी में कोई हिस्सा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने के बाद हो गयी नाबालिग लड़की की मौत, संबंध बनाने के दौरान हुई थी ब्लीडिंग
कुंवारों को अगर ऐसे सपने आएं तो समझ लीजिये कि जल्द होने वाली है उनकी शादी