सावन के पहले दिन मंदिरों में उमड़े भक्त; सुरक्षा के विशेष इंतजाम
फरीदाबाद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को सावन महीने की शुरुआत के साथ ही शिव मंदिरों में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव पर जल, बेलपत्र और गंगाजल चढ़ाने के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिरों में भक्तों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारे लगाए। राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी कपिल देव भारद्वाज ने बताया कि आज से सावन का महीना शुरू हो गया है जो एक महीने तक चलेगा। इस दौरान शिव भक्त व्रत रखते हैं और सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा करते हैं। उन्होंने बताया कि आज सावन का पहला दिन है, इसलिए मंदिरों में भीड़ थोड़ी कम रही। वहीं अगले सोमवार को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा, तब भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचेंगे। सावन के पहले दिन से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है और शिव भक्त पैदल जाकर गंगा से जल लाते हैं। 23 जुलाई को जलाभिषेक होगा उसे दिन शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसी वजह से यह महीना शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है। मंदिरों में साफ-सफाई और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, ताकि भक्तों को कोई परेशानी न हो। शहर में अब सावन के महीने भर धार्मिक माहौल बना रहेगा।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
अमृतसर : दाना मंडी में गैंगस्टर बिक्रमजीत सिंह के साथ पुलिस मुठभेड़, गिरफ्तार, हथियार बरामद
दिग्गज कांग्रेस नेता ददई दुबे के अंतिम दर्शन करने पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जताया गहरा शोक
अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित : जिनकी जिंदगी में प्यार था, मगर साथ नहीं
आस्था पर चला बुलडोजर! मंदिर तोड़े जाने से नाराज़ ग्रामीणों का प्रदर्शन, हालत का जायजा लेने पहुंचे मंत्री टीकाराम जूली
राजस्थान के दो किसानों ने की 144 करोड़ की धोखाधड़ी, GST और साइबर विभाग ने जब भेजा नोटिस तो उड़े होश