मंडी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के धर्मपुर, करसोग, नाचन, पंडोह और सराज में साेमवार बीती भारी बारिश और बादल फटने से लोगों के घर-गौशालाएं ढह गई है। जबिक कुछ लोगों के लापता होने की भी सूचना है। बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मंडी शहर के आसपास भूस्खलन भारी नुक्सान हुआ है। वहीं पर ल्हासे गिरने से रास्ते और सड़कें भी अवरूद्ध हो गई है। मंडी-बाड़ी सड़क पर जगह-जगह ल्हासे गिरने से आवागमन बाधित हो गया है। यहां के मट्ट नाला के पास भारी मात्रा में भूस्खलन होने से बाड़ी-तरनोह सड़क अवरूद्ध हो गई है।
वहीं पर स्थानीय विधायक अनिल शर्मा के घर का रास्ता भी बंद हो गया है। उसी प्रकार जेलरोड़ स्थित कल्याणधाम के पास नाले में बाढ़ आने से पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी मलवे से भर गई है। भारी बरसात की वजह से तल्याहड़ कोटली मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है, सड़क का मलबा लोगों के क्षरों में घुस गया है। मंडी शहर के साथ बहने वाली ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इसके अलावा सुकेती खड्ड भी उफान पर है। जबकि सकोहडी खडड का जल स्तर भी बढ़ गया है।
इसके अलावा धर्मपुर क्षेत्र का स्याठी गांव भूस्खलन की चपेट में आने से लोगों के घर और गौशालाएं एह गई है। मिली जानकारी के अनुसार स्योठी गांव के धन्नू राम, डुमणू, गुरदीता, दीपक, शनिचरू, हलकू, देशराज, रूमा, विजय, जय सिंह, संजय, पपू, जोगिंद्र और परमा राम आदि के घर और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई है। पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि स्याठी गांव के ऊपर भूस्खलन होने से पहाड़ी से भारी मात्रा में मिट्टी, पत्थर आदि आने से लोगों के घर-गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गए, अभी तक किसी तरह के जानी नुक्सान की सूचना नहीं है। उसी प्रकार पंडोह के नजदीक बाखली पुल भी ढह गया है। जबिक गोहर उपमंडल के स्यांज में बादल फटने की घटना से लोगों के घर, जमीन, रास्ते बह गए हैं। इसमें नौ लोगों के लापता होने की सूचना है। उसी प्रकार करसोग के बजरोट पुराना करसोग में बादल फटने की घटना से भारी तबाही हुई है। यहां पर भी कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है। सभी जगहों पर राहत और बचाव कार्य जोरों पर है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को दी धमकी, बोले 'सब्सिडी कटौती की तो लौटना पड़ेगा दक्षिण अफ्रीका'
हल्की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, बैंकिंग शेयरों में दिखी खरीदारी
मुख्यमंत्री बनने की जल्दी में तेजस्वी यादव, कुछ भी बोल सकते हैं : बिहार के मंत्री जमा खान
Vivo S30 बनाम Narzo 70 Turbo 5G: किसका कैमरा है दमदार, किसकी बैटरी टिकाऊ?
2 July 2025 Rashifal: बुधवार को इन तीन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, इन्हें मिलेगा धन लाभ