Next Story
Newszop

वैशाखी पूर्णिमा को लेकर बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Send Push

दुमका, 12 मई . वैशाख शुक्लपक्ष की पूर्णिमा पर सोमवार को विश्वप्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. पूर्णिमा को लेकर मंदिर का पट सुबह तीन बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर प्रबंधन का द्वार खोला गया. चार बजे सुबह सरकारी पूजा संपन्न हुई. उसके बाद बाबा मंदिर का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया| मंदिर का द्वार खुलने के साथ ही पूजा अर्चना को लेकर अहले सुबह लगभग दो बजे से कतार में खड़े श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में प्रवेश कर जलार्पण किया.

लगभग एक घंटे तक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया और उसके बाद सरकारी पूजा संपन्न हुई.

प्रत्येक पूर्णिमा की तरह आज भी बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं में से कई श्रद्धालुओं ने शिवगंगा सरोवर से मंदिर के उत्तरी गेट तक दंड दिया.

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण बासुकीनाथ मुख्य बाजार सब्जी बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. श्रद्धालुओं और स्थानीय टोटो एवं ऑटो चालकों ने सब्जी मार्केट से मंदिर की ओर आने वाले मुख्य मार्ग पर अपने अपने वाहनों को बीच रास्ते पर लगा दिया. इससे जाम की स्थिति बन गई . जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं दिखी .

जाम लगने से मंदिर की ओर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

—————

/ नीरज कुमार

Loving Newspoint? Download the app now