Next Story
Newszop

कावड़ यात्रा के लिए झज्जर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Send Push

झज्जर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगाजल से भगवान शिव के अभिषेक के लिए हरिद्वार व गोमुख आदि से गंगाजल लाने वाले कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर झज्जर पुलिस ने स्वागत योग्य पहल की हैl प्रदेश के कई जिलों में जाने वाले कांडी झज्जर जिला में से होकर गुजरते हैं। झज्जर पुलिस के कर्मचारी सड़कों पर उतरकर कावड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं कहीं कांवड़ियों का हाल-चाल पूछते हुए तो कहीं पर कांवड यात्रियों का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं।

झज्जर की पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने रविवार को कहा कि हिंदू धर्म में कावड़ यात्रा बेहद ही खास और मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली होती है l शास्त्रों, वेदों पुराणों में कावड़ को पवित्र बताया गया है जो सावन के पहले दिन से शुरू हो जाती है l शिव भक्त अपने कंधों पर अपनी मनोकामना के अनुसार कावड़ उठाकर यात्रा करना शुरू कर देते हैं l हरिद्वार या गोमुख कावड़ यात्रा का प्रमुख केंद्र है जहां हर साल देश के अलग-अलग राज्यों से भोलेनाथ के भक्त करोड़ों की संख्या में जल लेने जाते हैं और गंगाजल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेकर आते है l इसलिए शिव भक्त कांवड़ियों की सुरक्षा में उनका हर दृष्टि से सम्मान करना अन्य लोगों के साथ-साथ पुलिस का भी कर्तव्य बनता है।

राजश्री ने कहा कि झज्जर पुलिस ने कावड़ यात्रा और 23 जुलाई को शिवरात्रि पर्व को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले में 17 पुलिस नाकों के साथ 25 डायल 112 और 54 राइडर लगाई गई हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी जा सके, प्रत्येक चौक चौराहे पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कावड़िए भी पुलिस का सहयोग करेंगे, सड़क के किनारे एक तरफ चलें और अगर कोई बात हो जाए तो गुस्सा ना करें अगर कोई बात हो जाती है तो शांतिपूर्ण ढंग से उसका निपटारा करें। पुलिस आयुक्त ने कावड़ियों को कहा कि उनका यही संदेश है कि आप एक अच्छे काम के लिए गए हुए हो तो उसका समापन भी अच्छे तरीके से हो और अगर कोई कंट्रोल रूम सहायता के लिए फोन करेगा तो पुलिस की तरफ से उसकी पूरी सहायता की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now