भागलपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर जिले के सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में लाखों शिव भक्तों एवं कांवरियों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। आज सुबह से ही बिहार, झारखंड, नेपाल, छत्तीसगढ़, जयपुर, बंगाल सहित अन्य जगहों के लाखों कांवरिया एवं शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल भरा। फिर अजगैबीनाथ मंदिर स्थीत बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाते हुए बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे लगाकर अपनी अपनी मनोकामनाएं मांगी। उधर काफी संख्या में कांवरिया ने भी गांगा जल लेकर स्थानीय पंडितों के द्वारा संकल्प करते हुए बोल बम हर हर महादेव के जयकारों के साथ अजगैबीनाथ धाम से यात्रा प्रारम्भ कर 105 किलोमीटर दूरी देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने निकल पड़े।
ऐसी मान्यता है कि सावन माह में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसीलिए खासकर अजगैबीनाथ धाम में कांवरियों एवं शिव भक्तों की भीड़ अजगैबीनाथ धाम में उमड़ती है। नमामि गंगे घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक हर ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा इलाका बोल बम, हर हर महादेव और बम बम भोले के नारों से गूंजायमान हो उठा। गंगा घाटों पर नहाने और जल भरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा घाटों पर निगरानी कर रही है। साथ ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
मूसलाधार बारिश पर मुख्यमंत्री सुक्खू की नजर, सभी उपायुक्तों को सतर्क रहने के निर्देश
ओझा गुनी के आरोप में चाचा को गोली मारने वाला आरोपित गिरफ्तार
जयपुर -दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन पूर्ण रद्द के स्थान पर आंशिक रद्द रहेगी
तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन जनों को कुचला: हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की मौत
नीलकंठ महादेव मंदिर: सरिस्का के जंगलों में बसा हजारों साल पुराना शिवधाम, सावन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब