-मुख्यमंत्री ने अब तक धर्मांतरण मामलों में की गई कार्रवाई की मांगी विस्तृत रिपोर्ट
देहरादून, 22 मई . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में धर्मांतरण से जुड़े मामलों में अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने पर भी बल दिया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सत्यापन अभियान लगातार जारी रखने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यक्ति की जानकारी मिलने पर तत्काल और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेजों को बनाते समय भी यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना समुचित वेरिफिकेशन के कोई दस्तावेज निर्गत न हो.
उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अभियान को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जा चुकी है, वहां दोबारा अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, शत्रु संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण का भी विस्तृत आंकलन कर उसकी जानकारी प्रस्तुत करने को कहा.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता देने के साथ ही भवनों के निर्माण में राज्य की सांस्कृतिक पहचान और पारंपरिक पर्वतीय वास्तुशैली को प्रमुखता दी जाए. अधिकारियों को बॉर्डर क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
/ राजेश कुमार
You may also like
वो इसराइली और फ़लस्तीनियों, दोनों से प्यार करती थी: अमेरिका में मारी गईं सारा मिलग्रिम के पिता ने कहा
भविष्यवाणियाँ: दुनिया के अंत की भविष्यवाणियाँ करने वाले प्रमुख व्यक्तित्व
स्विग्गी पर इडली के ऑर्डर की अद्भुत कहानी: एक साल में 33 मिलियन प्लेटें
राजकुमारी रत्नावती तांत्रिक का श्राप और खंडहर में बदलता वैभव, वीडियो में जाने भानगढ़ किले की वो भूतिया दास्तां जो आज भी लोगों को डराती है
राजकुमारी रत्नावती तांत्रिक का श्राप और खंडहर में बदलता वैभव, वीडियो में जाने भानगढ़ किले की वो भूतिया दास्तां जो आज भी लोगों को डराती है