जम्मू, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । आईआईटी जम्मू में आयोजित 10वें नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कंप्यूटर विज़न, पेट्रोन इमेज प्रोसेसिंग एंड ग्राफिक्स के उपलक्ष्य में नटरंग जम्मू द्वारा प्रस्तुत नृत्य-आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम डाइवर्स कलर्स ऑफ जम्मू एंड कश्मीर ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पद्मश्री बलवंत ठाकुर द्वारा परिकल्पित, निर्देशित और डिज़ाइन किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की सांस्कृतिक विविधता, सह-अस्तित्व और लोक कला की उत्कृष्टता को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करना था।
कार्यक्रम में नटरंग के गौरवशाली जी20 कलाकारों ने भाग लिया और हर प्रस्तुति ने मंच पर ऊर्जा और सौंदर्य का अद्वितीय संगम प्रस्तुत किया। नृत्य प्रस्तुतियों में जम्मू-कश्मीर की विभिन्न सांस्कृतिक शैलियों – भिन्न ताल, वेशभूषा, रंगों और कलात्मक भावों – को आकर्षक ढंग से एक सूत्र में पिरोया गया। प्रमुख अतिथियों में डॉ. बद्री नारायण सुबुधि, डॉ. अनुप नामधारी, डॉ. रंजीत कुमार राउत और डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर शामिल थे, जिन्होंने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम में जिन कलाकारों ने मंच पर अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से समां बांधा उनमें सनी मुझू (कोरियोग्राफर), कननप्रीत कौर, सुहानी भसीन, सुनेहा अंगुराल, सना चौहान, आर्यन शर्मा, अमित राणा, अरुण देव वर्मा, अरुण शर्मा, वंश पंडोत्रा, शाहिद सलारिया, रोहित राजपूत, राधिका खजूरिया, जानवी ब्लोरिया, माही ठाकुर, खुशी, अंतरिक्षा राठौर, वंशिका और सुहानी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
PPF खाता: करोड़ों की संपत्ति बनाने का बेहतरीन तरीका
आज का वृषभ राशिफल, 18 जुलाई 2025 : दिन खर्चीला रहेगा, सजग और सतर्क रहना चाहिए
PPF से सिर्फ सेविंग नहीं अब बनाएं करोड़ों की संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ˚
हिंदू होने के बावजूद बीफ और सूअर का मांस खाते हैं ये 4 क्रिकेटर, शराब के नशे में भी रहते हैं चकनाचूर˚
सोया हुआ भाग्य जगाना हो तो करें इन चीजों का गुप्त दान, बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता˚