हिसार, 4 मई . भाजपा की वरिष्ठ नेत्री प्रोमिला पूनिया ने आरोप लगाया है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार पानी के मसले पर ओच्छी व गंदी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाखड़ा के पानी पर हरियाणा का भी हक है और यह उसे हर हाल में मिलेगा. प्रोमिला पूनिया ने रविवार काे कहा कि पानी की राजनीति करने वालों को मुंह की खानी पड़ती है. जिस तरह दिल्ली में केजरीवाल सरकार को जनता ने जवाब दिया उसी तरह पंजाब में भी आम आदमी पार्टी का हाल होगा. भाजपा नेत्री ने कहा कि आज तक के इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है. यह निम्न स्तर की राजनीति है, क्योंकि चुनाव आ गए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा का पानी रोकने का कोई हक नहीं है क्योंकि भाखड़ा बांध का एरिया केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा अपने हिस्से का पानी न किसी को देगा और ना किसी किसी ले रहा है बस अपने हिस्से का पानी ले रहा है.प्रोमिला पूनिया ने कहा कि मान सरकार भाखड़ा के पानी को लेकर जिस प्रकार की तुच्छ राजनीति कर रही है, उसके कारण पंजाब व हरियाणा के बीच भाईचारा खराब हो सकता है. हरियाणा में सदैव पंजाब को बड़ा भाई माना है. इसलिए अब बड़े भाई की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने छोटे भाई को उसके हिस्से का पानी दे.
/ राजेश्वर
You may also like
(अपडेट) संस्कृत मजबूत होगी तो बाकी भाषाएं भी मजबूत होंगी : अमित शाह
(अपडेट) किसान के खेत से निकलता है विकसित भारत का रास्ता: उपराष्ट्रपति धनखड़
बहुमंजिली इमारत में आग लगने से हड़कंप
आउट होते ही भड़के मार्करम, मिडल स्टंप उड़ने के बाद बल्ला पटकने को हुए मजबूर; देखिए VIDEO
खेत में काम कर रही थी मां, अचानक वर्दी पहनकर पहुंच गया DSP बेटा, फिर जो हुआ वह अद्भुत था -Video 〥