यमुनानगर, 16 अप्रैल . यमुनानगर के गांव सुग माजरी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित युवती की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जो में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया. युवती के परिजन ने ससुराल पक्ष पर परेशान कर हत्या की आशंका जताई. पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष की एक महिला सहित चार लोगों पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी. मृतका की पहचान काजल (20) के रूप में हुई.
बुधवार को गांव फ़ेरु वाला निवासी काजल के चाचा सोनू ने बताया कि कल शाम को सूचना मिली थी कि काजल को चोट लग गई और उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया आकर देख लो. हमने मौके पर पहुंचकर देखा तो काजल की मौत हो चुकी थी. उसने पंखे से फांसी ले ली. उसके गले में चुन्नी से फंदे के निशान थे. उन्होंने बताया की काजल की शादी 19 फरवरी 2024 को सुग के प्रीतम से की थी. वह एक निजी एजेंसी में कार्यरत है. शादी के पांच महीने तक तो ससुराल में काजल के साथ सब ठीक चला. लेकिन उसके बाद में वें काजल को परेशान और झगड़ा करने लगे. उन्होंने काजल की हत्या का आरोप लगाया.
बुडिया थाने के प्रभारी नरसिंह ने बताया कि कल शाम को निजी अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया है. परिजन ने हत्या की आशंका जताई है. उनके बयान के आधार पर ससुराल पक्ष की एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल बीएनएस 174 के तहत कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
Goa News: गोवा में आवारा कुत्तों ने 18 महीने की बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला, इलाके में हड़कंप
अमेरिका के हाथों की कठपुतली बने यूनुस, म्यांमार को तोड़ने के लिए बांग्लादेश की सेना को लगाया, एशिया में बनेगा नया देश?
अब महज 7 दिन में हो जाएगा GST रजिस्ट्रेशन, कारोबारियों को अब नहीं करनी होगी ज्यादा माथापच्ची
Rajasthan weather update: 7 जिलों में तेज गर्मी पड़ने का जारी हुआ येलो अलर्ट, कल से बदलेगा मौसम
20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच इन राशियों को हो सकता है कोई बडा नुकसान या बीमारी, इस उपाय से कर सकते हैं बचाव