अलीगढ़, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . आतंकवादी और बम होने की जानकारी मिलने पर Uttar Pradesh के जनपद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर sunday सुबह विक्रमशिला ट्रेन को रोकी गई. सूचना पाकर आरपीएफ-जीआरपी ने ट्रेन की सघन तलाशी ली. ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके 42 मिनट के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया.
आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम काे सुबह 5:20 बजे भागलपुर से आनंद विहार जा रही नॉनस्टॉप (12367) विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आतंकवादी और बम होने की सूचना मिली. इसके बाद ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर सुबह 5:58 बजे रोका गया.
सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर, डॉग स्क्वायड व बमनिरोधक दस्ते की मदद से संयुक्त सघन चेकिंग की. इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, विस्फोटक आदि सामान नहीं मिला. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. कई ट्रेनों की जांच की गई. दो दिनों पहले भी एक ट्रेन में बम की अफवाह ने परेशान किया था.
—————-
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

ये तो गजब हो गया... BCCI ने किया ICC से भी बड़ूी प्राइज मनी का ऐलान, वर्ल्ड कप जीत पर पानी की तरह बहाया पैसा

गूगल की बड़ी चेतावनी- ऐसे मैसेज आएं तो तुरंत करें डिलीट, वरना बैंक खाते को साफ कर देंगे हैकर्स

आज का मकर राशिफल, 3 नवंबर 2025 : किसी बड़ी सफलता के संकेत, विष्णु सहस्रनाम का करें पाठ

भारतˈ में है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड﹒

शी जिनपिंग को पता है ताइवान पर हमले का अंजाम... डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, ड्रैगन को सीधी चेतावनी




