Next Story
Newszop

पानी की टंकी से लटका मिला युवक का शव

Send Push

उरई, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में उरई जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कदमपुरा में सोमवार सुबह एक युवक का शव पानी की टंकी के खंभे से लटका हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी रजत कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान राजकुमार(35) के रूप में हुई है, जो अविवाहित थे। वह अपने परिवार के साथ गांव में रहता था। छह भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके दो भाइयों की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि रोज की तरह सुबह लोग टहलने के लिए निकले तो पानी की टंकी के पास राजकुमार का शव खंभे से लटकता हुआ देखा। यह देखकर सभी दंग रह गए। तुरंत पुलिस को सूचित किया।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार लंबे समय से शराब का आदी था और अक्सर नशे में रहता था। आज उसका शव पानी की टंकी के खंभे से लटका मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now